5 मौके जब हमेशा शांत रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर खोया अपना आपा और साथी खिलाड़ियों को लगाई फटकार
Published - 01 Jun 2020, 08:15 AM
Table of Contents
महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट में अपने शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है, इसी शांत रूप में उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा बनाई है. परिस्तिथि कैसी भी क्यों ना हो जाये कप्तान कूल अपना पारा नहीं खोते हैं, ऐसे कई मौकों पर उन्होंने दिखाया भी है. जिस समय उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी ली थी, उस समय भी उन्होंने अपनी शांति का सहयोग दिया.
हालाँकि कई ऐसे मौके भी आए जब, इस शांति की मूर्त को कोई चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने अपना आपा खो दिया. और गुस्सा अपने साथी खिलाड़ियों पर निकाल दिया, उनका स्टंप-माइक उदाहरण सभी को पता हैं, कई बार, उन्हें अपने खिलाड़ियों को डांटते, गाली देते या कुछ सलाह देते हुए सुना गया है.
आज हम आपकों अपने इस ख़ास आर्टिकल में पांच ऐसे मौकों के बारे में ही बताने वाले हैं. जब एमएस धोनी को मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों पर गुस्सा करते हुए देखा गया था.
5. 2018 में मनीष पांडे पर महेंद्र सिंह धोनी ने निकाला गुस्सा
2018 में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के दूसरे गेम में, एमएस धोनी और मनीष पांडे ने शानदार साझेदारी कर भारत को 90/4 से टीम को उबारने में मदद की. दोनों बल्लेबाजों ने गेंद को अच्छी तरह से मारा और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर आक्रमण बल्लेबाजी की.
हालाँकि, पारी के अंतिम ओवर में धोनी ने अचानक अपना पारा खो दिया, जिसके कारण पांडे को गाली खानी पड़ी. 20 वें ओवर की पहली गेंद पर पांडे ने लेग साइड पर सिंगल गलत लिया हालाँकि, उस समय उनका ध्यान गेंद पर नही था, वो कही और देख रहे थे. यही कारण था जिसके चलते धोनी ने अपना पारा खो दिया और उनको अपशब्द कहने लगे.
फिलहाल इसके बाद धोनी ने अगली सभी गेंद पर छक्का जड़ा और उसके बाद की दो गेंद पर चौका जड़ कर अपना गुस्सा निकाला. पांडे को अपशब्द कहने के पीछे धोनी का यही कारण था कि वह अपना ध्यान मैदान पर रखे. इस पारी में दोनों ने मिल कर 98 रनों की साझेदारी की थी, इसमें धोनी ने 28 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए थे, लेकिन बाद में यह दूसरा टी20 मुकाबला भारत हार गया था.
4. खलील अहमद पर भी जता चुके हैं अपना गुस्सा
2019 के एडिलेड वनडे में जब भारतीय टीम की पारी के 44वें ओवर के बाद जब मैदान पर ड्रिंक्स चल रही थी, तो युवा खिलाड़ी खलील अहमद और युजवेंद्र चहल मैदान पर ड्रिंक्स लेकर आये थे.
इस दौरान खलील अहमद गलती से पिच के बीच दौड़ गए थे. खलील अहमद को पिच पर दौड़ता देख धोनी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने खलील अहमद को गाली दे डाली.
एमएस धोनी ने इस साल की शुरुआत में शानदार वनडे सीरीज जीती थी. वह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की थी. पूर्व भारतीय कप्तान ने हर खेल में अर्धशतक बनाया और पिछले दो एकदिवसीय मैचों में भारत को तनावपूर्ण दौर में बचाया था.
खेल के बीच में पिच के बीच में दौड़ना आईसीसी नियम के खिलाफ है इसी कारण से शायद धोनी ने खलील अहमद पर चिल्लाया था.
3. कुलदीप यादव
एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया की कप्तानी एम एस धोनी ने की. बतौर कप्तान धोनी का ये 200वां वनडे मैच रहा, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए धोनी को गुस्से भी आया और इस गुस्से का शिकार हुए भारतीय स्पिन गेंदबाज़ कुलदीप यादव. बीच मैच में कप्तान धोनी ने कुलदीप को डांट लगाई.
ऐसे कई मौके सामने आए हैं, जब एमएस धोनी ने कुलदीप यादव पर गुस्सा किया है. 2017 के अंत में, कुलदीप यादव ने एक बार एमएस धोनी की सलाह को टालने की कोशिश की और इसके बाद पूर्व कप्तान ने गुस्से में बोला, “क्या मैं पागल हूं? मैंने 300 एकदिवसीय मैच खेले हैं.'' कुलदीप ने धोनी की बात को सुना और उन्हें जल्द ही एक विकेट मिला.
एक और ऐसा मौका आया 2018 एशिया कप में जब कुलदीप फिर धोनी के गुस्से का शिकार हुए, एशिया कप में वह अफगानिस्तान के खिलाफ स्टैंड-इन के कप्तान थे. रोहित शर्मा और अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने उस खेल के लिए बाहर बैठने का फैसला किया था. इस प्रकार गेंदबाजी के दौरान कुलदीप फील्डिंग में बदलाव चाहते थे.
इसके बाद धोनी ने उनको समझाने की कोशिस की लेकिन जब कुलदीप को यह समझ नहीं आया तब धोनी ने गुस्से में कहा कि "बॉलिंग करेगा या गेंदबाज बदल दूँ." इसके बाद कुलदीप ने गेंदबाजी की.
2. दीपक चाहर - आईपीएल 2019
पिछले कुछ वर्षों से धोनी अपनी आईपीएल टीम पर काफी ध्यान देते रहे हैं, इसके अलावा पिछले कई बार से ऐसे मौके सामने आए थे जब धोनी अपना आपा खो कर मैदान पर आक्रमक हो जाते हैं. इसके अलावा उनके गुस्से का शिकार कभी अंपायर होते है तो कभी उनके साथी खिलाड़ी.
दीपक चाहर सीएसके के शानदार खिलाड़ी हैं, पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. 2019 में जब वह गेंदबाजी कर थे उस समय किंग्स इलेवन पंजाब को जीतने के लिए 39 की जरुरत थी. इसके लिए दीपक ने लगातार नो बॉल फेकी, इस कारण से धोनी उनसे नाराज हो गए थे.
इसके बाद धोनी उनके पास गए और उनको थोड़ा कड़क लहजे में समझाया हालकि धोनी की यह डाट दीपक के काम आयी और इस डांट के बाद उन्होंने सदी हुई गेंदबाजी करी.
1. सीएसके के बल्लेबाजों को महेंद्र सिंह धोनी ने लगाई फटकार
जब से चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में वापसी की है, तबसे महेंद्र सिंह धोनी सब चीजे एकदम सटीक चाहते है और किसी गलती की गुंजाईश नहीं रखते हैं. ऐसे में जब चेन्नई की टीम क्वालीफाई मैच में मुंबई से हार गई थी, तब धोनी को फिर गुस्सा आया लेकिन इस बार उन्होंने अपना गुस्सा कुछ अलग तरह से दिखाया.
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में उन्होंने तंज कसते हुए अपने साथी खिलाड़ियों के लिए कहा कि हमारी टीम अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है, इसके बाद भी अगर हमारे खिलाड़ी पिच को न समझ पाए तो बहुत गलत बात है, हमारे सामने वाली टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है, ऐसे में इतनी अनुभवी टीम होने का कोई मतलब नहीं है.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनीऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।