अक्षर कुमार के साथ मुंबई में नजर आए MS Dhoni, तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

Published - 24 Feb 2022, 07:02 AM

Mahendra Singh Dhoni

भारतीय टीम (Team India) को 2 बार विश्व चैम्पियन बना चुके महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए करीब 2 साल हो गए हैं. हालांकि वो आईपीएल में अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी संभाल रहे हैं. पिछले साल चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में अपना चौथा खिताब जीता है. वहीं, इस बार उनकी नजर पांचवीं बार ट्राफी उठाने पर रहेगी. आईपीएल 2022 से पहले एक ऐड शूटिंग के लिए धोनी इन दिनों मुंबई में हैं. शूटिंग के दौरान धोनी की मुलाकात 'बॉलीवुड के खिलाड़ी' अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से हुई.

धोनी और अक्षय कुमार की तस्वीरे वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Seemant Lohani (@seemantlohani)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी मुलाक़ात के दौरान साथ में कुछ तस्वीरे भी खिंचवाई. उनकी यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. और, फैन्स इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. धोनी और अक्षय कुमार के साथ वाली फोटो को माही के बचपन के दोस्त सीमांत लोहानी ने शेयर की है.

फोटो में वह खुद भी साथ में खड़े हैं. इस तस्वीर में वे दोनों एक साथ एक ऐड की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. यह ऐड गल्फ ऑयल कंपनी का है और पूर्व कप्तान धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इसी कंपनी के लोगो के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं, अक्षय कुमार वनपीस कॉस्ट्यूम पहने हुए नजर आ रहे हैं. लोहानी ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'गल्फ शूट के सेट पर अक्षय कुमार के साथ अच्छा समय बिताते हुए.

पांचवी आईपीएल ट्रॉफी पर रहेगी नजर

Mahendra Singh Dhoni

12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित हुए 2 दिवसीय मेगा ऑक्शन के दौरान मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ पुराने खिलाड़ियों और कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर अपनी टीम तैयार कर ली है. टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के हाथों में ही रहेगी. उन्हें चेन्नई ने 12 करोड़ रूपये देकर रिटेन किया है.

चेन्नई ने धोनी के अलावा, रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja), मोइन अली (Moeen Ali) और रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gayakwad) को भी रिटेन किया था. कैप्टेन कूल की नजर इस बार पांचवी आईपीएल ट्राफी जीत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिकॉर्ड की बराबरी करने के ऊपर रहेगी.

Tagged:

team india Rohit Sharma ravindra jadeja Moeen Ali csk MAHENDRA SINGH DHONI Ruturaj Gayakwad