'ईशान किशन से अब मैं बात करुंगा', महेला जयवर्धने ने दिए मुंबई की प्लेइंग-XI में बदलाव के संकेत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Ishan Kishan

मुंबई इंडियंस के हेड कोच महिल जयवर्धने (Mahela Jayawardene) टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं. मुंबई की टीम 8 मुकाबले खेल चुकी है. लेकिन, अभी तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है. जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. रविवार को लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद हेड कोच महिला जयवर्धने का बड़ा बयान सामने आया है. उनके इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले मैचों में कुछ बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

Mahela Jayawardene ने ईशान के प्रदर्शन पर तोड़ी चुप्पी

publive-image

मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने बैटिंग लाइन अप की बार-बार विफलताओं के बाद कुछ बदलावों के संकेत दिए हैं. स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के प्रदर्शन में भारी गिरावट आई है. जिसकी वजह से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. वह अपनी जिम्मेदारी सही रूप से निभा नहीं पाए. जो, एक चिंता का विषय है. ईशान किशन ने पहले मैच में 71 रनों की पारी जरूर खेली थी. उसके बाद वह 7 मुकाबलों में फ्लॉप साबित हुए हैं.

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में अपना सबसे खराब प्रदर्शन झेल रही है. जिसने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आठवीं हार का सामना किया. इस मैच में भी ईशान किशन पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. जिस पर महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)  ने कहा कि,

उन्होंने थोड़ा संघर्ष किया है, हमने उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की आजादी दी है. मैंने अभी तक उनसे बात नहीं की है लेकिन, मैं उनसे जल्द ही बातचीत करूंगा'

कोच ने बल्लेबाजी में दिए बदलाव के संकेत

Rohit Sharma and Ishan Kishan

मुंबई ने आईपीएल नीलामी में किशन को 15.25 करोड़ रुपये में वापस खरीदा था. लेकिन, वह टीम की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे. सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अलावा कोई और बल्लेबाज बैटिंग में जौहर नहीं दिखा पाया. कप्तान रोहित शर्मा भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जबकि अनुभवी कीरोन पोलार्ड ने भी निराश किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर तो होना ही था. वहीं आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की लगातार आठवीं हार के बाद मुख्य कोच महेला जयवर्धने बदलाव के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि,

'बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रही है, खासकर अच्छे विकेटों पर जहां हमने बराबरी पर बल्लेबाजी की है. इस बात बखूबी सीनियर खिलाड़ी समझते हैं. हमें आगे बढ़ते रहने की जरूरत है और अगर हमें वे बदलाव करने की जरूरत है तो हम करेंगे'

Mahela Jayawardene Ishan kishan 2022