Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाना है. दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन फाइनल से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. उसका एक बेहद अहम खिलाड़ी 17 सितंबर को श्रीलंका के दल से बाहर रहेगा जो टीम के लिए एक बड़ी समस्या है.
Asia Cup 2023 से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी
श्रीलंका क्रिकेट टीम के बेहतरीन स्पिनर महीश तिक्षाणा (Maheesh Theekshana) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच के दौरान उनकी पसलियों में खिंचाव की समस्या हुई थी और इसी वजह से वे फाइनल में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे. तिक्षाणा का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका क्योंकि वानिंदु हसरंगा की गैरमौजूदगी में वे टीम के अहम स्पिनर हैं और टूर्नामेंट में विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में सफल रहे हैं.
Maheesh Theekshana ruled out of Asia Cup 2023 Final. pic.twitter.com/OguKzWlIKJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 16, 2023
ऐसा रहा है करियर
23 साल के महीश तिक्षाणा ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2021 में की थी. अबतक खेले गए 2 टेस्ट मैचों में 5, 27 वनडे मैचों में 44 तथा 38 टी 20 मैचों में 34 विकेट वे अपने नाम कर चुके हैं. बेहतरीन गेंदबाज होने के साथ ही वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज भी हैं. श्रीलंका टीम ये जरुरी चाहेगी की उनकी इंजरी ज्यादा गंभीर न हो और वे विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं.
सीएसके ने दी पहचान
महीश तिक्षाणा श्रीलंका के उन खिलाड़ियों में रहे हैं जिन्हें पहचान इंडियन प्रीमियर लीग की वजह से मिली है. तिक्षाणा IPL में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हैं और टीम के नियमित तथा कप्तान के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं. वे IPL के 22 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं.