VIDEO: एमएस धोनी के इस फैसले पर श्रीलंका के नए-नवेले खिलाड़ी ने खोया आपा, LIVE मैच में सरेआम कर दी माही की बेइज्जती

author-image
Alsaba Zaya
New Update
धोनी के इस फैसले पर Maheesh Theekshana ने खोया आपा, LIVE मैच में सरेआम कर दी माही की बेइज्जती

लखनऊ सुपर जायंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबल में सीएसके का पासा भारी दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि एमएस धोनी ने टॉस जीकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था और कहीं न कहीं एमएस धोनी का यह फैसला सही साबित हो रहा है.  एलएसजी के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ लखनऊ की पिच पर रन बनाने में नाकाम साबित हुए और लखनऊ इस मैच में संघर्ष करते हुए दिखाई दे रही है.

इसी बीच सीएसके की ओर से इस मैच में गेंदबाज़ी कर रहे  फिरकी स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana), एमएस धोनी (MS Dhoni)के एक फैसले से नाखुश दिखाई दिए और उन्होंने अपना आपा खो दिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है.

बीच मैच में खोया आपा

publive-image

दरअसल इस मैच में महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana)इम्पैक्ट खिलाड़ी की भूमिका में खेल रहे थे. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल पूरे कर लिए थे. वहीं धोनी ने उनकी जगह अंबाती रायडू को इम्पैक्ट खिलाड़ी को तौर पर अंदर कर लिया और शायद इस बात से महीश तीक्षणा काफी गुस्से में आ गए और डक आउट की ओर जाते हुए उन्होंने अपने गुस्से का इज़हार किया.

इस दौरान उन्होंने अपनी हैंकी को फेक दिया और बाद में गुस्से से उठाते हुए डक आउट चले गए. माही के फैसले के बाद वह काफी निराश दिखाई दिए जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1653737227883778049?s=20

बारिश दे चुकी है दखल

publive-image

दरअसल इस मैच में बारिश दखल दे चुकी है और मैच को बीच में ही रोका जा चुका है. खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन पर खेल रही है. दर्शकों के साथ-साथ फैंस को भी बारिश रुकने का इतेज़ार है. जानकारी के लिए बता दें कि इस मैदान पर आरसीबी और लखनऊ के बीच मुकाबला खेला गया था और उस मैच में भी बारिश ने खलल पैदा की थी. वहीं बारिश एक बार फिर मैदान पर दस्तक दे चुकी है.

आयूष बदोनी ने संभाला मोर्चा

publive-image

जहां एक तरफ लखनऊ के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों  इस पिच पर रन बनाने में नाकाम साबित हुए वहीं युवा खिलाड़ी आयूष बदोनी 33 गेंद में 59 रन की पारी खेलकर क्रीज पर जमे हुए हैं. इस पारी में वह चार छक्के और 2 चौके लगाकर खेल रहे हैं. वहीं सलामी बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर से निराश किया. मनन वोहरा 10 रन जबकि काइल मायर्स 14 रन बनाकर आउट हुए. इस मैच में कप्तानी संभाल रहे क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले ही महीश तीक्षणा का शिकार हो गए.

यह भी पढ़ें: VIDEO: आउट या नॉट-आउट? CSK को जिताने के लिए अंपायर ने की बेईमानी! क्रुणाल के विकेट पर गंभीर को आया भयंकर गुस्सा

MS Dhoni Maheesh Theekshana CSK vs LSG IPL 2023