जिस खिलाड़ी के CSK में शामिल होने पर मचा बवाल, उसने धाकड़ बल्लेबाजों को परेशान कर साबित कर दी काबिलियत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ऑक्शन के बाद Chennai Super Kings को बॉयकॉट करने की उठी मांग, हैरान करने वाली है वजह

आईपीएल 2022 मेगा सभी फ्रेंचाइजियों ने अगले तीन साल के लिए अपना स्क्वॉड तैयार किया। इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों और नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। इन नए खिलाड़ियों के शामिल होने वाली लिस्ट में एक नाम श्रीलंका के एक गेंदबाज का भी है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज में इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज की नाम में दम कर दिया है।

कौन है यह तेज गेंदबाज?

Maheesh Theekshana

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 70 लाख रूपये में खरीदा है। बता दें कि, इस गेंदबाज को टीम में शामिल करने से बवाल इतना मच गया है कि चेन्नई समेत तमिलनाडु के फैंस ने सीएसके को सोशल मीडिया पर बायकॉट कर रहे हैं।

ये खिलाड़ी है श्रीलंका के स्पिनर Theekshana। 21 वर्षीय Maheesh Theekshana श्रीलंका के उभरते हुए ऑफ स्पिनर हैं, जो धीरे-धीरे टीम में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं। फिलहाल वह श्रीलंकाई टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। 5 मैचों की सीरीज में श्रीलंकाई टीम 0-3 से पिछड़ चुकी है, लेकिन इस गेंदबाज ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

Maheesh Theekshana ने साबित की काबिलियत

आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में Maheesh Theekshana ने अपनी गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश कर सब को यह बता दिया कि CSK का उन पर दांव लगाने का फैसला गलत नहीं है। श्रीलंकाई टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 121 रन का मामूली स्कोर बनाया, लेकिन महीश तीक्षणा की बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम को शुरुआत में जीत की उम्मीद जगाई। तीक्षणा ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली ही गेंद पर ओपनर बेन मैक्डरमट का विकेट झटक लिया। फिर पांचवें ओवर में भी सफलता हासिल की।

जब Maheesh Theekshana गेंदबाजी के लिए 11वें ओवर में दोबारा लौटे, तो उन्होंने खतरनाक दिख रहे मैक्सवेल का भी विकेट हासिल कर लिया। इस सीरीज में दूसरी बार तीक्षणा ने मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। फिर भी तीक्षणा ने 4 ओवरों में सिर्फ 24 रन खर्च कर 3 विकेट झटककर अपनी काबिलियत का परिचय दिया।

क्यों नहीं चाहते तमिलनाडु और चेन्नई के फैंस Maheesh Theekshana को CSK में

Maheesh Theekshana

Maheesh Theekshana को टीम में शामिल करने से चेन्नई समेत तमिलनाडु के फैंस चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस नराज हैं। इसके जवाब में फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को सोशल मीडिया पर बायकॉट करना शुरू कर दिया है। इसकी वजह है तीक्षणा का सिंहली मूल का होना। श्रीलंका में सिंहलियों द्वारा तमिल मूल के लोगों पर लंबे समय से अत्याचार के मामले सामने आते रहे हैं, जिसने श्रीलंका में LTTE जैसे संगठन को जन्म दिया था, जिसने उत्तरी श्रीलंका में तमिलों के अधिकारों का हवाला देते हुए श्रीलंका में हिंसक वारदातों को अंजाम दिया था।

2009 में श्रीलंका में हुए गृहयुद्ध में LTTE के प्रमुख को प्रभाकरण को श्रीलंकाई सेना ने मार दिया था। इस सैन्य कार्रवाई के दौरान सिंहली मूल के सैनिकों पर युद्ध अपराध के आरोप लगे थे। इस वजह से तमिलनाडु में श्रीलंका का विरोध होता है। पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

bcci MS Dhoni chennai super king IPL 2022 Maheesh Theekshana