भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कोच पद से हटने के बाद से अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में चल रहे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के बीच चल रहे विवाद पर शास्त्री (Ravi Shastri) लगातार कुछ न कुछ बयान देते आये हैं.
इसी कड़ी में बीसीसीआई को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि, बीसीसीआई को हितों के टकराव नियम को डस्टबिन में फेंक देना चाहिए. जिसको लेकर काफी बबाल मच रहा था. लेकिन अब भारतीय पूर्व भारतीय (India Cricket team) तेज गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) ने रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बयान का समर्थन किया है.
रवि शास्त्री के सपोर्ट में खड़े हुए मदन लाल
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि,बीसीसीआई को हितों के टकराव नियम को डस्टबिन में फेंक देना चाहिए. हितों के टकराव नियम के मुताबिक पूर्व खिलाड़ी प्रशासन में एक जिम्मेदारी करते हुए विभिन्न भूमिकाओं को निभा नहीं सकता है. अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) ने शास्त्री के इस बयान का समर्थन करते हुए एएनआई के हवाले से कहा,
रवि शास्त्री ने जो कहा, उसका पूरा समर्थन करता हूं. लोढा समिति ने दो नियम बनाए, जिसमें से एक है हितों का टकराव. इसे कचरे के डब्बे में फेंक देना चाहिए. यह क्रिकेट में औसत दर्जे को लेकर आया और जो लोग ऑफिस में हैं, उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है. पूर्व क्रिकेटरों को ऑफिस में पोजीशन पर रहना चाहिए क्योंकि वो खेल और बोर्ड की इज्जत को बरकरार रखेंगे.
हमें बोर्ड में अच्छे लोगों की जरूरत है: मदन लाल
मदन लाल (Madan Lal) ने अपने बयान में आगे कहा,
"दूसरी बार उम्र को 60 से 65 से बदलना चाहिए. मैं कहूंगा कि उम्र समूह 70 से ज्यादा होना चाहिए. क्रिकेटर्स फिट हैं और सभी जिम्मेदारियां निभा सकते हैं. हमें बोर्ड में अच्छे लोगों की जरूरत है, जिनसे आसानी से संपर्क नहीं किया जा सकता है. हमारे बोर्ड में हमेशा से अच्छे लोग रहे हैं, जिन्होंने न सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बीसीसीआई को महंगी इंडस्ट्री बनाया."
साउथ अफ्रीका के दौरे पर है भारतीय टीम
T20 World cup 2021 के बाद रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के कोचिंग का कार्यकाल समाप्त हो गया था. जिसके बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम का नया कोच बनाया गया. भारतीय टीम अभी साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां उन्हें 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचो की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 26 दिसंबर से शुरू होगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.