पूर्व दिग्गज क्रिकेटर Madan Lal ने सौरव गांगुली को दी एक ख़ास सलाह, कहा- अगर विवादों को ख़त्म करना है तो करो ये काम

author-image
Amit Choudhary
New Update
Madan Lal

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और बोर्ड के बीच चल रहे तानातानी के बीच कई सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स इसे सुलझाने के लिए अपनी अपनी राय दे रहे हैं. इसी कड़ी में 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके पूर्व क्रिकेटर मदन लाल (Madan Lal) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

उनके मुताबिक़ यह कोई विवाद नहीं बल्कि विचारों का अंतर हैं और इसे आपस में आसानी से सुलझाया जा सकता हैं. इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) को आगे बढ़कर इस पर खुलकर सफाई देने की बात कही हैं.

विराट कोहली के प्रेस कांफ्रेंस के बाद गहराया विवाद

Madan Lal

वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद बुधवार को विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा किया. इस वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई बड़े खुलासे किये. विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ने, वनडे की कप्तानी से हटाये जाने और रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते से जुड़ी कई सारे सवालों के जवाब दिए.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने अपने बयान में कहा था कि, उन्होंने विराट से टी20 की कप्तानी छोड़ने को मना किया था. लेकिन विराट (Virat Kohli) ने अब इन बातो से इंकार कर दिया. जिसके बाद ये विवादों का दौर शुरू हुआ था. अब इस मामले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.

ये कोई विवाद नहीं, बल्कि विचारों का अंतर हैं: मदन लाल

Madan Lal

मदन लाल (Madan Lal) ने एएनआई (ANI) के साथ बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि हालात को बेहतर तरीके से हैंडल करना चाहिए. क्योंकि, ये कोई विवाद नहीं, बल्कि विचारों का अंतर हैं. मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली ने विराट कोहली के बीच क्या बातचीत हुई और मैं उस पर कमेंट करना नहीं चाहता. लेकिन, मुझे लगता है कि BCCI अध्यक्ष होने के नाते सौरव गांगुली को आगे बढ़कर इस पर खुलकर सफाई देनी चाहिए, ताकि इस पूरे मसले का अंत हो सके. इन सब चीजों से आगे निकलकर हमे साउथ अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे की तरफ ध्यान देनी चाहिए.

ये सेलेक्टर्स का काम है कि वो इस तरह के विवादों को पनपने से रोकें

Virat Kohli

इस बेहद ही ख़ास मामले पर भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी अपनी राय दी थी.  जिसमें उन्होंने कहा था कि कोहली के मैनेजमेंट के साथ अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए. उनके इस बयान से उनके पूर्व साथी खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) पुरी तरह से सहमत हैं. मदन (Madan Lal) ने कहा,

विराट को मैनेजमेंट से बात कर मुद्दे सुलझाने चाहिए. ये कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स भी इस मसले को अच्छे से हल करेंगे. ये सेलेक्टर्स का काम है कि वो इस तरह के विवादों को पनपने से रोकें और इस बात का खास ख्याल रखें.

Virat Kohli bcci sunil gavaskar saurav ganguly Madan Lal