'मैं उसे कप्तान बनने से रोक देता', ऋषभ पंत के टैलेंट पर सिलेक्टर ने उठाए सवाल, दे दिया ऐसा बयान
Published - 22 Jun 2022, 10:59 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में केएल राहुल की इंजरी के बाद ऋषभ पंत को कप्तानी सौंपी गई थी. लेकिन, इस नई शुरूआत के साथ ही युवा खिलाड़ी के लिए कई चुनौतियों ने धावा बोल दिया और पंत की जमकर किरकिरी हुई. टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने शुरूआती दोनों टी-20 मैच गंवा दिए. सीरीज हाथ से निकल जाने का खतरा मंडराने लगा था.
लेकिन, आखिरकार भारतीयों ने तीसरे मैच में जबरजस्त कमबैक किया और बैक टू बैक 2 मैच जीते. लेकिन, इस बीच पंत (Rishabh Pant) की खराब बल्लेबाजी के साथ उनकी कप्तानी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी गईं. अब भारतीय टीम के पुर्व क्रिकेटर ने युवा खिलाड़ी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है जो पंत के फैंस को पसंद नहीं आएगा.
‘मैं उसे कप्तान बनने से रोक देता’
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी के टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भले ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. लेकिन, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी में कोई सुधार नहीं दिखा. इसी मामले को उठाते हुुए पूर्व सिलेक्टर मदन लाल ने कड़े शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्पोर्ट्स तक से इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
"मैं उसे कप्तान बनने से रोक देता, यह होने नहीं देता क्योंकि ऐसे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देर से दी जाती है. भारत का कप्तान बनना बड़ी बात है. वह युवा है. अभी कहीं जा नहीं रहा है. जितना लंबा वह खेलेगा उतनी परिपक्वता आएगी."
कप्तानी के लिए अभी 2 साल और दें
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि यदि पंत भारतीय टीम की कप्तानी के लिए दावेदारी ठोकना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 2 साल और मेहनत करने की जरूरत है. उसके बाद उन्हें कप्तानी के दावेदार के तौर पर देखा जा सकता है. इस सिलसिले में उन्होंने बयान देते हुए कहा,
"अगर अगले 2 सालों में वो अपना खेल एक अलग स्तर पर ले जा सकता है तो वह एक अच्छा कप्तान बन सकता है. चीजों को परिपक्व होकर संभाल सकते हैं. वह (Rishabh Pant) एक अलग नेचर का खिलाड़ी है. एमएस धोनी शांत और सुलझे हुए थे, जिसका फायदा उन्हें कप्तानी में मिला. कोहली एक शानदार बल्लेबाज हैं. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह बल्ला ही न चलाए लेकिन, अगर वह थोड़ा मेच्योर होकर खेल सके तो बहुत अच्छा होगा."
पंत की कप्तानी पर लगातार दागे गए थे सवाल
बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती 2 मैचों में मिली हार के बाद पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए जाने वाले फैसले को लेकर बीसीसीआई पर भी जमकर निशाना साधा गया था. लेकिन, ब्रैड हॉग जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने उनका समर्थन भी किया था और कुछ सुझाव भी दिए थे. उन्होंने कप्तानी के सिलसिले में कोच और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों से पंत को सलाह लेने की बात कही थी.