पहला वनडे मैच खेलने वाले दिग्गज ने बताया, आज 1000वें मैच तक के सफर में Team India में क्या-क्या बदलाव हुए
Published - 06 Feb 2022, 09:13 AM

ODI Series: आज भारत अपना 1000वां वनडे मुकाबला खेलने वाला है। आपको बता दें कि, भारतीय टीम ने अपना पहला ODI मैच 1974 में पहली बार leads में खेला था। भारत का पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। मदन लाल जो पहले वनडे मैच का हिस्सा रहे हैं उन्होने एक ब्लॉग में बताया है कि पिछले चार दशक में भारतीय टीम में बहुत बदलाव आएं हैं।
ODI Series: वनडे सीरीज़ में आए बदलाव
भारतीय टीम का ODI Series का इतिहास चार दशक पुराना है। 70 के दशक में बेबी स्टेप्स से, 80 के दशक में लीप, 90 के दशक का वन-मैन शो के बाद भारत का 2022 में 1000वां वनडे मैच खेलना भारत के लिए बहुत गर्व की बात है। भारतीय टीम ने अभी तक 999 ODI Series मैच खेलें हैं, जिसमें से भारत ने 518 मैच जीते और 431 मैच हारे हैं। भारत ने 1983 में 60 ओवर का वर्ल्ड कप भी जीता था। वहीं 2011 में भारत ने फिर 50 ओवर का वनडे वर्ल्ड कप जीता। इसके आलावा भारत ने एशियन कप, चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड में भी अपना बहुत नाम कमाया है।
मदनलाल का मानना है कि, इसी वजह से भारतीय टीम आज इस मुकाम को हासिल कर पाई है। मदन लाल के मुताबिक ODI फॉर्मेट के पहले मैच से लेकर 1000वें मैच तक बहुत कुछ बदल गया है। मदन ने अपना एक ब्लॉग भी लिखा है जिसमें उनका मानना है की पिछले चार दशकों में वनडे सीरीज़ में बहुत कुछ बदल गया है। उन्होंने लिखा,
‘तब से लेकर अब तक काफी कुछ बदल गया है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कई नए अविष्कार आ चुके हैं। टेकनॉलोजी खेल को अलग स्तर पर ले जा चुकी है। कई नियम बदल चुके हैं। फील्डिंग और फिटनेस का स्तर भी बढ़ गया है। भारत अब भी सुधार कर रहा है. मुझे लगता है यही कामयाबी का कारण है।’
'इंडिया में आज जो जोश है वह पहले नहीं था'
मदनलाल ने अपने ब्लॉग में वनसे के फॉर्मेट कर बारे में भी बताया है। उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय टीम के अंदर जोश तब बढ़ गया था जब टीम इंडिया 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनी। उन्होंने लिखा,
"टीम इंडिया में आज जो जोश है वह पहले नहीं हुआ करता था। यह 1983 की जीत के बाद ही आया। सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, विराट कोहली, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी वर्ल्ड कप जीतना चाहते थे। वनडे में पॉवर प्ले के आने से इस खेल को ओर रफ्तार मिली है। जब मैं 1000वें वनडे मैच के बारे में सोचता हूं तो अपने सफर के बारे में सोचता हूं। कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन कई यादगार लम्हे रहे। आप किसी भी क्रिकेटर बात करेंगे जिसने भारत के लिए वनडे खेला है वह यही कहेगा। यह एक बड़ा मुकाम है।"
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर