Virat Kohli: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहले मुकाबले में भारतीय टीम को रोमांचक जीत हासिल हुई. भारत की इस जीत के नायक विराट कोहली रहे. उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलवाई. कोहली के दम पर जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया को अब पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी ने जीत की बधाई देते हुए कोहली पर निर्भरता पर चिंता जताई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कोहली (Virat Kohli) की शानदार पारी के अलावा दो खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी है.
Virat Kohli की पारी को बताया यादगार
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ किंग कोहली (Virat Kohli) की पारी की तारीफ करते हुए मदन लाल ने कहा है की कोहली की पारी एक यादगार पारी कही जा सकती है. उन्होंने उनको मानसिक रूप से काफी मजबूत बताते हुए कहा,
‘‘विराट कोहली की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जिताने वाले हैं. यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है. ऑस्ट्रेलियाई पिचें कोहली के खेल के अनुकूल हैं. वह बीच-बीच में गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के साथ बड़े मैदानों का शानदार तरीके से इस्तेमाल कर एक, दो और तीन रन दौड़कर चुराता है. मानसिक रूप से बहुत मजबूत है.’’
रोहित राहुल को दी स्तर बढ़ाने की सलाह
विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी को यादगार पारी बताते हुए मदन लाल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को भी अपनी बल्लेबाज़ी को और बेहतर बनाने की सलाह दी है. उन्होंने खिताबी जीत को हासिल करने के लिए रोहित और राहुल की जोड़ी को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा,
"रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. सभी को यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं और हर मैच में अलग-अलग नायक होंगे."
नीदरलैंड की टीम काफी मजबूत
पूर्व आलराउंडर ने भारत के आगामी मुकाबले को लेकर भी अपनी बात रखी है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जीतके बाद भी टीम को ज्यादा आत्म विश्वासी ना होंगे और टूर्नामेंट में ढिलाई ना बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा,
‘भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. यात्रा अभी शुरू हुई है. यहां तक कि नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं. टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है.’
साथ ही उन्होंने प्लेइंग 11 को लेकर भी बयान देते हुए कहा की टीम सिलेक्शन प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए ना की बड़े नाम पर. उन्होंने कहा,
"आप टूर्नामेंट जीतेंगे तब कह सकते है कि मिशन पूरा हो गया और आप ने एक भारतीय टीम के रूप में काम किया है. कई विशेषज्ञों की तरह लाल ने भी इस बात की वकालत की कि अंतिम एकादश को परिस्थितियों के मुताबिक तय करना है न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखते हुए."