Sridhar : क्रिकेट में 300 का आंकड़ा छूना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से अब तक सिर्फ दो ही खिलाड़ी यह कारनामा कर पाए हैं। वहीं घरेलू क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों ने तिहरा शतक जरूर जड़ा है। इनकी संख्या भी ज्यादा नहीं है। कुछ ही बल्लेबाज ऐसे हैं, जिन्होंने यह कारनामा किया है। इसी कड़ी में मटूरी वेंकट श्रीधर नाम के बल्लेबाज सामने आए हैं, जिन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए तिहरा शतक जड़ा और 366 रनों की पारी खेली।
Sridharने बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन किया
दरअसल मटूरी वेंकट श्रीधर (Sridhar) हैदराबाद के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है। खासकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचाया है। उन्होंने 1988/89 से 1999/00 तक हैदराबाद के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला। लेकिन वे कभी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए। बेशक, वे भारत के लिए नहीं खेल पाए। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
मैदान में खूंटा गाड़ 699 मिनट तक बल्लेबाजी कर बनाए 366 रन
मटूरी वेंकट श्रीधर (Sridhar) की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 1994 रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 699 मिनट तक मैदान में खूंटा गाड़ बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 366 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच गगनचुंबी छक्के और 37 चौके निकले। उनकी इस बड़ी पारी की बदौलत हैदराबाद की टीम पहली पारी में 944 रन बनाने में सफल रही। हालांकि मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। लेकिन श्रीधर ने सबका दिल जीत लिया।
ऐसा रहा है उनका प्रथम श्रेणी प्रदर्शन
इतना ही नहीं, मटूरी वेंकट श्रीधर (Sridhar) का बल्ले से प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। उनकी उत्कृष्टता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 97 मैचों की 150 पारियों में 48 की औसत से 21 शतक लगाए हैं और 27 बार 50 रन बनाए हैं। इन मैचों में उन्होंने 6701 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 366 रन रहा है।
ये भी पढ़िए : अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! 365 दिन बाद इस खिलाड़ी की वापसी, तो एक साथ 3 नए नवेले खिलाड़ियों का डेब्यू