एम सिद्धार्थ की फिरकी में फंसी बड़ौदा, रिलीज कर अब केकेआर को होगा पछतावा
Published - 01 Feb 2021, 07:30 AM

Table of Contents
31 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल टूर्नामेंट खेला गया, जिसमें स्पिनर एम सिद्धार्थ की गेंदबाजी के दम पर तमिलनाडु ने जबरदस्त जीत हासिल की. पहले मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर महज 120 रन की ही लक्ष्य देने में कामयाब हो पाई थी. इस दौरान बड़ौदा की टीम की तरफ से लंबी पारी (49) खेलने में सिर्फ विष्णु सोलंकी ही कामयाब हो पाए थे.
तमिलनाडु को जिताने में एम सिद्धार्थ निभाई बड़ी भूमिका
अतीत शेट्ठी ने सिर्फ 29 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा बड़ौदा की तरफ से एक भी बल्लेबाज नहीं चला जिसका नतीजा ये हुआ कि, फाइनल में जगह बनाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस दौरान तमिलनाडु की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर एम सिद्धार्थ की गेंदबाजी के आगे बड़ौदा टीम के कई बल्लेबाज चलने से पहले ही विकेट गंवा दिए.
तमिलनाडु ने फाइनल में बड़ौदा को 7 विकेट से हराकर दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम कर लिया है. बड़ौदा की तरफ से दिए हुए 121 रन के स्कोर का पीछा करते हुए तमिलनाडु की तरफ से सलामी बल्लेबाज सी हरि निशांत ने 35 रन, बाबा अपराजित ने नाबाद 29 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक की 22 रन की पारी की मदद से 12 गेंद रहने से पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर फाइनल में जीत की दावेदारी ठोकी थी.
एम सिद्धार्थ ने 20 रन देकर झटके 4 विकेट
तमिलनाडु के गेंजबाद एम सिद्धार्थ का कमाल पूरे मैच में दिखा. महज 20 रन देकर उन्होंने 4 विकेट झटक लिए थे. उनकी गेंदबाजी के आगे आधी से ज्यादा टीम नहीं टिक पाई. हालांकि आखिर में विष्णु सोलंकी (49) और अतित सेठ (29) के बीच सातवें विकेट के लिए 58 रन की लंबी साझेदारी जरूर हुई थी, लेकिन 9 विकेट पर टीम सिर्फ 120 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई.
साल 2020 की बात है, जब एम सिद्धार्थ को आईपीएल 2020 में हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 20 लाख रुपए की बेस प्राइस पर अपनी टीम से जोड़ा था. हालांकि उन्हें कोरोना के चलते यूएई में हुए एक भी आईपीए टूर्नामेंट के मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया था. लेकिन आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है.
एम सिद्धार्थ को रिलीज कर पछता रही होगी केकेआर
इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में एम सिद्धार्थ ने फाइनल मुकाबला खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 5.00 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस खिलाड़ी को रिलीज करने के बाद उसके प्रदर्शन को देखकर अब केकेआर को जरूर पछतावा हो रहा होगा.
इससे पहले साल 2018-19 में भी उन्होंने 5 पांच मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 12 विकेट चटकाए थे. यही नहीं तमिलनाडु को फाइनल में पहुंचाने के पीछे सबसे बड़ा हाथ सिद्धार्थ रहा है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर की टीम ने आईपीएल 2020 से पहले हुई नीलामी के दौरान अपनी टीम में शामिल किया था.
Tagged:
केकेआर