आईपीएल 2021 के दूसरे लेग का आया प्रोमो, माही का दिखा एक नया अवतार, देखें वीडियो

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) फिर से क्रिकेट प्रशंसकों के बीच छा गए हैं। इस बार ना तो बल्लेबाजी और ना ही कप्तानी की वजह से, बल्कि इस बार धोनी अपने नए हेयर स्टाइल के लिए चर्चा का विषय बन चुके हैं। वर्तमान में वो खुद को सितंबर में शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में व्यस्त रख रहे हैं। आपको बता दें कि इस टी20 क्रिकेट लीग के लिए धोनी अपने बल्लेबाजी अंदाज की जगह हेयरस्टाइल में बदलाव कर चुके हैं। हाल में वो आईपीएल 2021 के प्रमोशन के विज्ञापन में दिखाई दिए हैं।
स्पंकी लुक में दिखाई दिए Mahendra Singh Dhoni
View this post on Instagram
19 अगस्त को आईपीएल 2021 के आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS Dhoni की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक स्पंकी लुक में दिखाई दे रहे हैं। यह फोटो प्रशंसकों के बीच बहुत ही तेजी से वायरल हो गई।
आज (20 अगस्त) स्टार स्पोर्ट्स ने इस चर्चा से पर्दा उठाकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिया है। इस वीडियो में धोनी आईपीएल 2021 के शेष चरण के बारे में सभी को जागरूक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस विज्ञापन में धोनी कहते हुए दिख रहे हैं कि "असली पिक्चर अभी बाकी है"।
चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाएगा पहला मैच
आपको बता दें कि आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे और सबसे पहले मैच में Dhoni की सीएसके Rohit Sharma की मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। ये दोनों ही टीमें आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं। साथ ही इन दोनों टीमों की भिड़ंत देखने के लिए सभी दर्शक इंतजार करते रहते हैं।
वैसे जब अप्रैल में इस सीजन की शरुआत हुई थी तब भी पहला मैच इन ही दोनों के बीच खेला गया था। वैसे आपको यह भी बता दें कि इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स अभी तक पहले नंबर और चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं आरसीबी और मुंबई इंडियंस क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।