M Chinnaswamy Stadium: 12 मार्च को भारत श्रीलंका के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहा है। यह टेस्ट मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मुकाबले में 222 रन से जीत दर्ज की थी। अब रोहित शर्मा की नजरें बेंगलुरु टेस्ट जीतकर मेहमान टीम का टेस्ट सीरीज में भी सूपड़ा साफ करने पर होगी। तो आइए दूसरे टेस्ट से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं....
M Chinnaswamy Stadium में 1974 में खेला गया था पहला टेस्ट
आज हम आपको एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के बारे में बताने जा रहे है। भारत ने पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ 1974 में बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला था। इस मैच में टीम इंडिया को 267 रनों की भारी हार का सामना करना पड़ा था।
इस दौरान टीम के कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल 23 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 8 जीते और 6 हारे थे। गौरतलब है कि यहां कुल 9 टेस्ट हुए जिनका कोई नतीजा नहीं निकला।
2005 में भारत M Chinnaswamy Stadium में हारा था आखिरी टेस्ट मैच
टीम इंडिया को आखिरी बार 2005 में बैंगलोर के इस स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में पाकिस्तान ने हराया था। तब टीम इंडिया को 168 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने यूनिस खान (267) और इंजमाम-उल-हक (184) की विस्फोटक पारियों के दम पर 570 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग (201) के दोहरे शतक के दम पर 449 रन बनाए।
121 रनों की बढ़त के साथ पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 261 रनों पर घोषित कर भारत के सामने 382 रनों का लक्ष्य रखा। इस स्कोर के सामने टीम इंडिया महज 214 रनों पर ही सिमट गई थी। भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमे से उसने 4 मुकाबले जीते और 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट ड्रॉ रहा था। पिछले 5 मुकाबलों में भारत ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को और 1-1 बार न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया है।