SA vs IND: टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नेतृत्व में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां भारत और दक्षिण (SA vs IND) अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर यानी रविवार को किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच से पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टी20 श्रृंखला शुरू होने से महज एक दिन पहले मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गया है.
SA vs IND: यह खिलाड़ी टी20 सीरीज से हुआ बाहर
भारत और दक्षिण (SA vs IND) अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर यानी रविवार को किंग्समीड, डरबन में खेला जाएगा. इस मैच से पहले मेजबान टीम अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. चोट के चलते इस टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) बाहर हो गए है.
खबर है कि एनगिडी टखने की चोट से जुझ रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज से हाथ धोना पड़ गया. वहीं लुंगी के रिप्लेसमेंट के तौर पर लेफ्ट आर्म तेंदबाज ब्युरन हेन्ड्रिक्स (Beuran Hendricks) को चुना गया है. बता दें कि हेन्ड्रिक्स ने 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 विकेट लिए हैं.
डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे Lungi Ngidi
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CAC) के एक बयान में कहा गया है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी लुगी एनगिडी (Lungi Ngidi) को टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह अपने इंजरी के चलते घरेलू क्रिकेट में डॉक्टरों की रेख देख मे रहेंगे. जहां उन्हें रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरा होगा. ऐसे में उनके नाम टेस्ट में 51 विकेट, वनडे में 88 विकेट और टी20 में 60 विकेट हैं. वहीं आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. अगले सीजन के लिए इस टीम के साथ अनुबंध है. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह टीम में वापसी करने पर कितना समय लेते हैं.
Lungi Ngidi ruled out of the T20i series against India due to an ankle sprain.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 8, 2023
Beuran Hendricks has replaced him. (Espncricinfo). pic.twitter.com/zDEbLo7e9z