रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक है. इस टीम ने भले ही पिछले 16 सालों में IPL का कोई टाइटल नहीं जीता हो, लेकिन आरसीबी की फैन फॉलोइंग में कोई खास गिरावट देखने को नहीं मिली है. जब यह टीम मैदान पर अपना मैच खेलने किए उतरती है तो स्टेडियम आरसीबी के फैंस से खचाखच भरा रहता है.
वही IPL 2024 पहले RCB ने बड़ा दांव चलते हुए नए हेड कोच की नियुक्ति कर दी है. यह पूर्व खिलाड़ी अपनी कोचिंग में आरसीबी को आईपीएल का पहला टाइटल जीताने की पूरी कुबत रखता है.
IPL 2024 से पहले RCB ने बदला हेड कोच
RCBW
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन IPL 2024 का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. लेकिन निलामी से पहले सभी फ्रेंचाईजियों को खिलाड़ियों से लेकर स्टॉफ की पूरी सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी. हालांकि प्रक्रिया में काफी समय बचा हुआ है.
लेकिन इससे पहले महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने हेड कोच बेन सॉयर (Ben Sawyer) की छुट्टी कर दी है. उनके नेतृत्व में WPL में आरसीबी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
यहीं करण है कि टीम मैनेजमेंट ने बेन सॉयर (Ben Sawyer) की जगह ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) को नया कोच नियुक्त किया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी अधिकारी पुष्टी नहीं की गई है. मगर खेल की सबसे परिशिष्ट साइट ESPNcricinfo ने इस खबर अपनी मोहर लगा दी है.
यह भी पढ़ें - काउंटी में करुण नायर ने 144 रन का ठोका तूफानी शतक, कोहली ने तिहरे शतक के बाद भी किया था ड्रॉप
क्या ल्यूक विलियम्स आरसीबी बना सकते हैं चैंपियन ?
RCB new Head Coach Luke Williams in WPL 2024
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पिछले 16 सालों में कोई टाइटल अपने नाम नहीं सकी है. जबकि महिला प्रीमियर लीग (WPL) में आरसीबी को पहले सीजन में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. लेकिन कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) दूसरे सीजन में अपनी टीम को हर हाल में चैपिंयन बनाने का अथक प्रयास कर सकती है. जिसमें उनका पूरा साथ नए हेड कोच ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) देंगे.
कौन है ल्यूक विलियम्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Luke-Williams.webp)
बता दें कि विलियम्स एक ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी है. वह बिग बैश लिग में एडीलेड स्ट्राइकर्स को कोचिंग दे चुके हैं. उनके कार्यकाल में एडीलेड स्ट्राइकर्स ने 2 बार BBL में खिताब अपने नाम किया.
जबकि इस साल द हंड्रेड महिला प्रतियोगिता में सदर्न ब्रेव ने टाइटल अपने नाम किया था. इस टीम के लिए ल्यूक विलियम्स सहायक कोच की भूमिका निभाई थी. ऐसे में यह देखना अब काफी दिलचस्प होगा कि उनके हेड कोच बनने के बाद IPL 2023 में आरसीबी की महिला क्रिकेट टीम खिताब जीत पाती है या नहीं?
यह भी पढ़े: ICC ने अचानक किया वर्ल्ड कप के लिए नए शेड्यूल का ऐलान! अब सिर्फ इन 3 स्टेडियम में होंगे मैच