आईपीएल 2022 (IPL 2022) को लेकर तैयारी जारी है. इस बार टूर्नामेंट में लखनऊ टीम (Lucknow Team) और अहमदाबाद की भी एंट्री हुई है. यानी 15वें सीजन में 8 के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी. नई फ्रेंचाइजियों को मेगा ऑक्शन के जरिए इस साल पूरी नई टीम बनानी है इसलिए ये नीलामी काफी रोमांचक होने वाली है. इसके अलावा बाकी टीमों की भी नजरें मेगा ऑक्शन पर होंगी.
वहीं बात करें लखनऊ टीम (Lucknow Team) की तो हाल ही में इस फ्रेंचाइजी ने अपने अहम पदों पर कुछ दिग्गजों की तैनाती की है. जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को मुख्य कोच के तौर पर नियुक्त किया है. वहीं गौतम गंभीर को मेंटॉर की जिम्मेदारी दी है.
हालांकि टीम की सबसे बड़ी समस्या कप्तानी की अलावा लखनऊ टीम की नज़र मेगा ऑक्शन या उससे पहले केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने की है. केएल राहुल पंजाब की टीम छोड़ चुके हैं, माना जा रहा है कि वह लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि इस आर्टिकल में राहुल के अलावा हम उन दो खिलाड़ियों की भी बात करने जा रहे हैं जिन्हें नई फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बना सकती है.
केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) ने पंजाब किंग्स के लिए जितने भी सीजन खेले हैं उसमें जमकर रन बनाए हैं. इस फ्रेंचाइजी से अब वो नाता तोड़ चुके हैं और टीम ने उन्हें 15वें सीजन के लिए रिटेन भी नहीं किया है. इसलिए अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनपर लखनऊ टीम (Lucknow Team) की नजरें गड़ी हुई हैं और उन्हें कप्तान बना सकती है. इसकी वजह राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा है और उन्हें कप्तानी के तौर पर भी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है.
ये सच है कि आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए डेब्यू करने के बाद से ही उन्होंने हर सीजन में टीम लिए के लिए शानदार प्रदर्शन किया. जिस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं उसके जरिए यही दावा किया जा रहा है कि केएल को इस नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपी जा सकती है.
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केेएल राहुल की बात करें तो इन दिनों वो शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कुछ मैचों में कप्तानी का अनुभव है. इसलिए ये नई टीम उनके अनुभव का फायदा तो उठाना ही चाहेगी और एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी उनका फायदा लेना चाहेगी.
श्रेयस अय्यर
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स को 13वें सीजन में फाइनल का सफर तय करा चुके श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी से नाता टूट गया है. मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगाने का दावा किया जा रहा है. इस बीच ऐसी कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं कि नई फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने के लिए अप्रोच कर रही है.
इसके पीछे की खास वजह ये भी है कि उन्हें आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और टीम को किस तरह से लीड करना है इसके बारे में उन्हें अच्छे से पता है. साल 2020 में ही बतौर कप्तान उन्होंने दिल्ली टीम को पहली बाद आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था. ऐसे में लखनऊ टीम (Lucknow Team) उन पर दांव खेल सकती है. क्योंकि टीम को अच्छे खिलाड़ियों के साथ ही एक बेहतर कप्तान की भी जरूरत है.
ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए यह फायदे का सौदा हो सकता है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दिल्ली कैपिटल्स को किस तरह से बुलंदियों पर पहुंचाया है ये हर किसी ने देखा है. साल 2018 में उन्होंने कप्तानी का जिम्मा लिया और 2019 में 7 साल बाद टॉप-4 में दिल्ली को पहुंचाया. इसके अलावा टीम के लिए प्लस प्वाइंट ये भी है कि अय्यर अपनी शानदार फॉर्म में हैं और आईपीएल में उन्होंने जबरदस्त पारियां खेली हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) इस समय जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखते हुए उन पर बड़ी बोली की उम्मीदें अभी से ही लगनी शुरू हो गई हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी सौंपा गया था. ऐसे में जाहिर तौर पर नई फ्रेंचाइजी उनका इस्तेमाल करना चाहेगी.
खास बात तो यह है कि वो कई सालों से आईपीएल टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्हें बतौर कप्तान के साथ ही खिलाड़ी और विकेटकीपर के तौर पर भी अच्छा-खासा अनुभव है. उनके आईपीएल रिकॉर्ड भी बेहद कमाल के रहे हैं. डेविड वॉर्नर ने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को पहली बार साल 2016 में IPL ट्रॉफी भी जिताई थी. ऐसे में उनका ये अनुभव लखनऊ टीम (Lucknow Team) को जरूर फायदा पहुंचा सकती है.
पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अचानक से ही उनसे कप्तानी छीनकर विलियमसन को सौंप दी थी और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था. इतना ही नहीं इस साल उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन भी नहीं किया. ऐसे में ये नई टीम उन पर कप्तान के तौर पर दांव खेल सकती है.