आईपीएल 2022 के आगाज में महज 8 दिन का वक्त बाकी रह गया है और उससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow Supergiants) को बड़ा झटका लगा है. ये खबर फैंस को भी हैरान कर सकती है. नई फ्रेंचाइजी का ये डेब्यू सीजन है और इसके लिए टीम ने ऑक्शन में कई बेहतरीन खिलाड़ियों को खुद से जोड़ा था. लेकिन, मार्क वुड को लेकर आई इस खबर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow Supergiants) के लिए भी समस्या बन गई है.
कोहनी की चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हुआ तेज गेंदबाज
दरअसल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood Is Ruled Out Of IPL 2022) आगामी आईपीएल 2022 सीज़न में अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ सकेंगे. क्योंकि उन्हें पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉर्थ साउंड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंजरी का सामना करना पड़ा था. इस दौरान उन्हें कोहनी में चोट लगी थी.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से आ रही एक रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow Supergiants) फ्रेंचाइजी के सामने वुड की स्थिति का खुलासा किया गया था. इस दौरान पुष्टि की गई कि वो गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं. किसी भी रिस्क से उनकी चोट और गहरी होगी और इससे उन्हें आने वाले समय में नुकसान झेलना पड़ेगा.
मार्क वुड का नहीं मिला है अभी तक कोई रिप्लेसमेंट
मार्क वुड के टीम से बाहर होने के बाद अभी तक LSG को राइट-आर्म का रिप्लेसमेंट नहीं मिला है. इस साल उन्हें मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 7.5 करोड़ की मोटी रकम देकर खुद से जोड़ा था. उनके लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीम का गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व वही करेंगे. लेकिन, दुर्भाग्यवश अब उन्हें क्रिकेट एक्शन में वापसी करने के लिए इंतजार करना होगा.
वहीं सीजन के आगाज से पहले टीम के नए कप्तान ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. लखनऊ की पहली भिड़ंत इस सीजन में गुजरात जाइटंस से है. खास बात ये है कि दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपना डेब्यू करेंगे. हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए केएल राहुल ने कहा था कि,
"अगले दो महीने बहुत खास होने वाले हैं. सभी लोगों के साथ काम करने में बहुत मजा आने वाला है. हम सभी जीत की दिशा में एक साथ प्रयास करने और काम करने जा रहे हैं."