New Update
रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) को 33 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। शुभमन गिल एंड कंपनी बल्लेबाजी में भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई, जिसके चलते उसने आईपीएल 2024 की तीसरी हार झेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में गुजरात 130 रन पर ही ऑलआउट हो गई। आईपीएल के इतिहास में पहली बार एलएसजी ने जीटी (LSG vs GT) को मात दी है।
LSG vs GT: मार्कस स्टॉइनिस ने जड़ा अर्धशतक
- टॉस जीतकर केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम को दो झटके लग गए। पहले ओवर में उमेश यादव ने क्विंटन डी कॉक को 6 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद देवदत्त पाडिक्कल भी 7 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए।
- ऐसे में लखनऊ टीम की पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आ रही थी। तभी केएल राहुल (33) और मार्कस स्टॉइनिस ने समझदारी से बल्लेबाजी करना शुरुआत किया। दोनों खिलाड़ियों ने पिच का मिजाज समझने के लिए थोड़ा समय लिया और फिर बाद में छक्के-चौके बरसाना शुरू किया।
- केएल राहुल और मार्कस स्टॉइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। अपनी टीम की कुटाई होती देख शुभमन गिल ने गेंदबाजी में बदलाव करने का निर्णय लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सेट किया 163 रन का टारगेट
- 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए दर्शन नालकंडे आए और चौथी गेंद पर उन्होंने सेट बल्लेबाज़ केएल राहुल को विकेट निकाला। इसके कुछ देर बाद ही दर्शन नालकंडे ने मार्कस स्टॉइनिस को भी पवेलीयन भेज दिया। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे।
- मार्कस स्टॉइनिस ने 43 गेंदों पर 58 रन बनाए। अंत में निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और 31 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचा दिया।
- गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) की ओर से दर्शन नालकंडे और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटकी। जबकि राशिद खान ने एक विकेट निकाली। नूर अहमद के हाथ भले ही कोई विकेट नहीं लगी, लेकिन वह टीम के लिए किफायती साबित हुए। 5.50 के इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 ओवर में महज 22 रन खर्च किए।
LSG vs GT: गुजरात ने 33 रन से गंवाया मुकाबला
- गुजरात टाइटंस की बैटिंग लाइनअप लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) के गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप रही। साई सुदर्शन के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला। दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस को पहला झटका कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा।
- साई सुदर्शन के साथ मिलकर उन्होंने 54 रन की साझेदारी की। लेकिन 5.6 ओवर में उनके आउट होने के बाद टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया। वह 21 गेंदों पर महज 19 रन ही बना पाए।
- वहीं, साई सुदर्शन के बल्ले से 31 रन निकले। विजय शंकर और दर्शन नालकंडे ने क्रमशः 17 रन और 12 रन का योगदान दिया। 80 रन के स्कोर पर ही गुजरात टाइटंस की आधी टीम पवेलीयन वापिस लौट गई। दर्शक नालकंडे को आउट कर क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवीं सफलता दिलाई।
यश ठाकुर की गेंदबाजी बनी गुजरात के लिए काल
- दर्शक नालकंडे को आउट कर क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवीं सफलता दिलाई। राहुल तेवतिया ने 30 रन की जुझारू पारी खेल टीम के लिए 130 रन का स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई।
- लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs GT) के गेंदबाज यश ठाकुर बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने 3.5 ओवर में पांच विकेट निकाली। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने तीन सफलताएं हासिल की। नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट झटकी।
LSG vs GT: केएल राहुल की समझदारी ने डुबोई गुजरात की नैया
- केएल राहुल की समझदारी से गुजरात ने 164 रन के लक्ष्य में भी घुटने टेक दिए। राहुल ने लखनऊ की धीमी पिच के मद्देनजर अपने स्पिन गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल किया।
- पहले 12 ओवर में से 9 ओवर स्पिनरों ने डाले जिसमें सबसे कारगर क्रुणाल पंड्या रहे, उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए और मुकाबले का रुख पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां