Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के साथ की थी। लेकिन इसके बाद इस टीम ने अपने अभियान का अंत 14 अंको के साथ किया। पिछली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली LSG इस बार कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आईपीएल के रिटेंशन नियमों के तय होने के बाद लखनऊ (Lucknow Super Giants) की नजरें अब टीम कॉम्बिनेशन को बेहतर करने पर है। नए नियमों के मुताबिक इस बार हर टीम के पास पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा। आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें एलएसजी की टीम रिटेन कर सकती है।
इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है Lucknow Super Giants
1.केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है। ये खिलाड़ी शायद ही लखनऊ (Lucknow Super Giants) से अलग हो। राहुल आईपीएल में रन मशीन हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वह 2024 में चार अर्धशतकों के साथ 520 रन बनाकर टीम के लिए टॉप स्कोरर थे। एलएसजी के लिए केएल राहुल का विकल्प ढूंढना मुश्किल होगा। इसलिए राहुल आईपीएल 2025 से पहले एलएसजी के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
2.निकोलस पूरन
राहुल के बाद निकोलस पूरन (Nicolas Pooran) का एलएसजी में रिटेन होना लगभग तय है। पूरन इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। फिलहाल वो टीम के लिए प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं। एलएसजी (Lucknow Supet Giants) के लिए इस खिलाड़ी ने 2024 में 62.37 की औसत और 178.21 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों के साथ 499 रन बनाए थे।
3.मार्कस स्टोइनिस
साल 2024 का आईपीएल सीजन स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के लिए सबसे यादगार था। उन्होंने लखनऊ (Lucknow Super Giants) की टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया और 388 रन बनाने के साथ 4 विकेट भी चटकाए। पिछला एक साल इस ऑलराउंडर के लिए अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी दोनों स्तरों पर शानदार रहा है। इसलिए LSG की रिटेंशन लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ऑलराउंडर का नाम भी शामिल है।
4.रवि बिश्नोई
स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को उनकी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टी20 क्रिकेट में एक तरह से पक्की जगह मिल गई है। रिटेंशन के दौरान लखनऊ इस चीज को अच्छे से याद रखेगी। हालांकि उनका मुकाबला मयंक यादव से देखने को जरूर मिल सकता है। इस गेंदबाज के पास मिडिल ओवरों में आकर विकेट चटकाने की कला है। बिश्नोई ने पिछले सीजन में लखनऊ के लिए 10 विकेट चटकाए थे।
5.क्विंटन डी कॉक
केएल राहुल और निकोलस पूरन के दवाब को कम करने के लिए एलएसजी क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को अपने साथ वापस जोड़ सकती है। ये खिलाड़ी राहुल के साथ मिलकर टीम को अटैकिंग शुरुआत देने का दम रखता है। साथ ही डी कॉक विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 134 से ऊपर का है। ऐसे में इस लखनऊ उन्हें भी रिटेन कर सकती है।
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN सीरीज के बीच टीम को लगा बड़ा झटका, सेलेक्टर ने अचानक इस्तीफा देकर चौंकाया
यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: बांग्लादेशी फैन के ड्रामे से तंग आई UP पुलिस, रातों-रात खदेड़ा बांग्लादेश, बेईमानी कर आया था भारत