ऑक्शन में की ये 3 गलतियां को लखनऊ सुपर जाइंट्स को पड़ सकती है भारी, छोड़ दें ट्रॉफी जीतने का सपना

Published - 23 Feb 2022, 01:23 PM

Lucknow Super Giants

IPL 2022 Mega Auction: 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर को आयोजित हुई मेगा नीलामी के महाकुम्भ में पहली बार शामिल हुई लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने भी कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ साथ शामिल कर आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है.

हालाँकि इस दौरान वो कुछ गलती भी कर बैठे. जिसका खामियाजा उन्हें इस मेगा लीग के दौरान भुगतना पद सकता हैं. और उन्हें आईपीएल की चमचमाती ट्राफी से भी मायूस रहना पड़ सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 पहलुओं के बारे में बताते हैं. जिसके कारण लखनऊ (Lucknow Super Giants) को अपने पहले ही साल में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

3. स्क्वाड में है केवल 21 खिलाड़ी

Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपने स्क्वाड में केवल 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमे 7 विदेशी और 14 भारतीय खिलाड़ी है. जो कि, इस सीजन किसी भी टीम में सबसे कम खिलाड़ियों की संख्या है. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कहर से क्रिकेट जगत भी काफी प्रभावित रहा है. खिलाड़ियों के कोरोना के संपर्क में आने से कई टीमों को कई मौकों पर मुश्किलों का सामना करना पडा है.

ऐसे में आईपीएल जैसे लम्बे टूर्नामेंट में केवल 21 खिलाड़ियों के साथ जाने का लखनऊ का फैसला उनपे उलटा भी पड़ सकता है. खिलाड़ियों की खराब फॉर्म और चोटिल होने की शक्ल में भी लखनऊ को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में उन्हें नीलामी के दौरान कुछ पैसे बचा कर 25 खिलाड़ियों के संख्या तक पहुँचने की कोशिश करनी चाहिए थी.

2. काफी अनुभवहीन है बेंच स्ट्रेंथ

Lucknow Super Giants

लखनऊ (Lucknow Super Giants) की संभावित प्लेइंग-11 का हिस्सा होने वाले सभी खिलाड़ी मैच विनर है. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी, सभी विभागों में टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी मौजूद है. लेकिन, टीम की बेंच स्ट्रेंथ काफी अनुभवहीन नजर आ रही है. नीलामी के दौरान ख़रीदे गए एविन लुईस (Evin Lewis) काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वही उनके हमवतन काइल मेयर्स (Kyle Mayers) की टी 20 बल्लेबाजी अक्सर सवालों के घेरे में रही है.

मोहसिन खान, आयुष बडोनी, करण शर्मा और मयंक यादव कभी भी आईपीएल में नहीं खेले हैं, जबकि मनन वोहरा (Manan Vohra) ने पिछले चार संस्करणों में खेले गए आठ मैचों में 12.12 की औसत से केवल 97 रन बनाए हैं. ऐसे में उनके पास बैक-अप के तौर पर कोई ऐसा खिलाड़ी मौजूद नहीं है. जो मुश्किल परिस्थितियों में टीम की नैया को पार लगा सकते हैं.

3. टॉप आर्डर में हैं विकल्प की कमी

Lucknow Super Giants

Lucknow Super Giants के पास कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), क़ुइन्तन डीकॉक (Quinton De Cock) और मनीष पांडे (Manish Pandey) जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है. जो की किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है. लेकिन इन खिलाड़ियों के विकल्प के रूप में रूप में उनके पास कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है.

मनीष पांडे के बाद टीम के पास प्लेयिंग-11 में खेलने वालों में जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस और कृष्णप्पा गौतम, के रूप में केवल आलराउंडर खिलाड़ी ही मौजूद है.

Tagged:

IPL 2022 kl rahul manish pandey Evin Lewis lucknow super giants Kyle Mayers MANAN VOHRA ipl 2022 mega auction Quinton de Cock