केएल राहुल के जाते ही क्रुणाल पांड्या ने दिखाया अपना रंग, लखनऊ की टीम में अचानक कर डाला बड़ा बदलाव, फैंस रह गए दंग

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2023: केएल राहुल के जाते ही क्रुणाल पांड्या ने दिखाया अपना रंग, लखनऊ की टीम में कर डाला बड़ा बदलाव

IPL 2023: चोट की चिंताओं और इस सत्र में महत्वपूर्ण खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद, लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उनके पास क्वालीफाई करने का एक शानदार अवसर है क्योंकि अब वे IPL 2023 पॉइंट स्टैंडिंग में तीसरे स्थान पर हैं और उनका आखिरी लीग मैच दो बार के आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है।

ये मैच शनिवार, 20 मई को ईडन गार्डन्स के मैदान पर ही खेला जाएगा। इस मुकाबले जीतने के बाद लखनऊ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस मुकाबले से पहले लखनऊ ने अपनी टीम में बहुत बड़ा बदलाव किया है।

नए रंग आएगी लखनऊ की टीम

publive-image

दरअसल इस मैच में लखनऊ की टीम नई जर्सी पहने नजर आएगी, जिसकी जानकारी लखनऊ फ्रेंचाइजी ने ट्वीट के जरिए दी है. KKR के खिलाफ मस्ट-विन गेम में, क्रुणाल पांड्या की अगुआई वाली टीम एक ऐसी जर्सी पहनेगी, जो महान भारतीय फुटबॉल क्लब मोहन बागान से प्रेरित है, फुटबॉल के दिग्गज को श्रद्धांजलि के रूप में।

इस बात का ऐलान टीम ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर किया। एलएसजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, 'लखनऊ का #gajabandaz, अब कोलकाता के रंग में। मोहन बागान और खुशियों के शहर को हमारी श्रद्धांजलि।

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1659116023256162306?s=20

जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल के लोग फुटबॉल के खेल को क्रिकेट के जितना करते है। खासकर बंगाल के मशहूर फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इसी वजह से लखनऊ टीम के मालिक ने केकेआर के होम ग्राउंड पर फैन्स का ध्यान खींचने के लिए ये खास प्लान बनाया है।

गौतम गंभीर ने केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया

इसके अलावा मालूम हो कि एलएसजी और केकेआर के बीच एक और दिलचस्प संबंध हैं। एलएसजी के मेंटर गौतम गंभीर हैं, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की और उन्होंने दो बार टीम को खिताब जीताया । गंभीर को वर्ष 2022 में टीम के उद्घाटन सत्र में एलएसजी का मेंटर नियुक्त किया गया था। केकेआर वर्तमान में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि एलएसजी 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

kkr lucknow super giants IPL 2023