LSG vs DC: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच शुक्रवार 12 अप्रैल को इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अब तक सीज़न में 4 मुकाबले खेल चुकी लखनऊ ने 3 मैच में जीत दर्ज की है. जबकि एक मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के खिलाफ लखनऊ अपने 5वें मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में ज़बरदस्त छलांग लगाना चाहेगी. ऐसे में कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. दिल्ली के खिलाफ एक फ्लॉप खिलाड़ी का पत्ता साफ भी हो सकता है.
LSG vs DC: राहुल-डी कॉक करेंगे पारी की शुरुआत!
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ की ओर से सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका क्वींटन डी कॉक और केएल राहुल संभालेंगे. हालांकि दोनों की जोड़ी पिछले मुकाबले में गुजरात के खिलाफ ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी.
- दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए केवल 6 रनों की पार्टनरशिप की थी. वहीं डीकॉक ने 4 गेंद में 6 रन बनाए थे, जबकि राहुल ने धीमी बल्लेबाज़ी करते हुए 31 गेंद में 33 रन बनाए थे.
LSG vs DC: मध्यक्रम में हो सकता है बड़ा बदलाव
- तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है. वहीं नंबर 4 पर मार्कस स्टोयनिस बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. स्टोयनिस ने पिछले मैच में 43 गेंद में 58 रन बनाए थे, जिसमें 4 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे.
- इसके अलावा नंबर 5 पर निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. पूरन ने 22 गेंद में 32 रनों की पारी खेली थी. वहीं नंबर 6 से आयुष बदोनी का पत्ता साफ हो सकता है.
- वे अब तक खेले गए 4 मैच में निराश प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं, ऐसे में उनकी जगह पर धुआंधार खिलाड़ी दीपक हुड्डा को मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं नंबर 7 पर क्रुणाल पंड्या, हुड्डा के साथ मिलकर फीनिशर की भूमिका में निभा सकते हैं.
LSG vs DC: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या के कंधों पर हो सकता है. पंड्या ने पिछले मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी की थी और 4 ओवर के स्पेल में 11 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किये थे.
- इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी का ज़िम्मा मयंक यादव, यश ठाकुर और नवीन उल हक के कंधों पर होने वाला है. मयंक यादव अब तक खेले गए 3 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं, जबकि यश ने पिछले मुकाबले में पंजा खोला था.
- वहीं नवीन उल हक भी इस सीज़न शानदार गेंदबाज़ी कर रहे है
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन,दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव.
ये भी पढ़ें: हार के बाद संजू सैमसन को लगा बड़ा झटका, BCCI ने कार्रवाई करते हुए दी गंभीर सजा, वजह है खतरनाक