CSK की नींद उड़ाने के लिए इस खूंखार गेंदबाज की होगी LSG में एंट्री, इस प्लेइंग-XI से केएल राहुल चलेंगे चाल
Published - 22 Apr 2024, 12:05 PM

Table of Contents
CSK vs LSG: एलएसजी अपना 8वां मुकाबला सीएसके (CSK vs LSG)के खिलाफ मंगलवार 22 अप्रैल को खेलेगी. इससे पहले खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने अपने घरेलू मैदान पर सीएसके को 8 विकेट से रौंदा था. ऐसे में केएल राहुल एक बार फिर सीएसके को हराने के लिए अपनी योजनाएं बना रहे होंगे.
हालांकि इस बार सीएसके को हराना आसान नहीं होने वाला है क्योंकि ये मुकाबला सीएसके के घर यानी चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा. ऐसे में केएल राहुल अपनी प्लेइंग इलेवन में भी इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे.
CSK vs LSG: सलामी जोड़ी में नहीं होगा छेड़-छाड़
- आईपीएल 2024 में लगातार खराब फॉर्म में चल रहे क्विंटन डीकॉक पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी फॉर्म प्राप्त कर ली है. ऐसे में आगामी मैच में भी उनकी जगह पक्की है.
- उन्होंने 43 गेंद में 54 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा केएल राहुल उनका साथ देंगे. राहुल अब तक सीज़न में दो अर्धशतक जमा चुके हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने 53 गेंद में 83 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच का पासा ही पलट दिया था.
CSK vs LSG: इन बल्लेबाज़ो को मध्यक्रम में मौका
- सीएसके के खिलाफ कप्तान केएल राहुल मध्यक्रम में अपने अनुभवी खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे. ऐसे में नंबर 3 का दारोमदार एक बार बार फिर से निकोलस पूरन के कंधो पर होने वाला है.
- उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में कमाल की बल्लेबाज़ी की है. उनकी आखिरी पांच पारियों की बात करें तो वे टीम के के लिए ज्यादातर नाबाद योगदान देने में कामयाब रहे हैं.
- उनकी आखिरी पांच पारी 23*, 45*,0,32*, और 40* हैं. उनके अलावा मध्यक्रम में मार्कस स्टोयनिस, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी और क्रुणाल पंड्या को मौका मिल मिलेगा. ये बल्लेबाज़ मध्यक्रम में लखनऊ को इस सीज़न मज़बूत कर रहे हैं.
CSK vs LSG: घातक गेंदबाज़ की हो सकती है वापसी
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा रवि बिश्नोई और क्रुणाल पंड्या संभालेंगे. पंड्या किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं तो बिश्नोई टीम के लिए मुश्किल स्थिति में विकेट निकालते हैं.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में मंयक यादव की वापसी हो सकती है. माना जा रहा है कि सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले के ज़रिए वे वापसी कर सकते हैं.
- उनके अलावा मोहसिन खान और मैट हेनरी मोर्चा संभालेंगे. मयंक यादव की वापसी पर यश ठाकुर का पत्ता साफ हो सकता है. उन्होंने पिछले मुकाबले में भी मंहगी गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 45 रन खर्च किए.
CSK के खिलाफ LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
ये भी पढ़ें: ”छाती ठोक के कहता हूं कि..”, NO Ball विवाद में कूदे नवजोत सिंह सिद्धू, विराट कोहली के लिए थर्ड अंपायर से लिया पंगा
Tagged:
LSG vs CSK CSK vs LSG IPL 2024