DC vs LSG: पिछले मुकाबले में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. एलएसजी अपना आगामी मुकाबला मंगलवार 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. अब तक खेले गए 12 मुकाबले में लखनऊ ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली के खिलाफ लखनऊ का मुकाबले प्ले ऑफ के लिहाज़ से करो या मरो का होने वाला है. ऐसे में एलएसजी अपने इन 11 तूफानी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
DC vs LSG: सलामी जोड़ी में हो सकता है बड़ा बदलाव
- लखनऊ की ओर से अब तक ज्यादातर मुकाबले में केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक ने पारी की शुरुआत की है. हालांकि क्विंटन डी कॉक का बल्ला इस बार बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहा है.
- अब तक खेले गए 10 मुकाबले में डीक़ॉक के बल्ले से 23.80 की औसत के साथ केवल 238 रन निकले हैं. पिछले मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ भी उन्होंने 5 गेंद में 2 रन बनाए थे.
- इस वजह से उन्हें अंतिम एकादश से बाहर किया जा सकता है, जबकि उनकी जगह काइल मार्यस को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. मायर्स और केएल राहुल की जोड़ी दिल्ली के खिलाफ नज़र आ सकती है.
DC vs LSG: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
- अब तक खेले गए मुकाबले में मार्कस स्टोयनिस ने नंबर 3 पर कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैच में 355 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक शामिल हैं.
- ऐसे में वे दिल्ली के खिलाफ अपनी नियामित जगह पर बल्लेबाजी करेंगे. नंबर 4 पर आयुष बदोनी को मौका दिया जाएगा. बदोनी ने भी पिछले मुकाबले में 30 गेंद में 55 रनों की पारी खेली थी.
- इसके अलावा लोअर मध्यक्रम में निकोलस पूरन दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या मोर्चा संभालेंगे. पूरन ने पिछले मुकाबले में भी 26 गेंद में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.
बदल सकता है गेंदबाज़ी अक्रामण
- स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा क्रुणाल पंड्या और रवि बिश्नोई के कंधो पर होने वाला है. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. एसआएच के खिलाफ मुकाबले में एलएसजी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 मुख्य तेज़ गेंदबाज़ को शामिल किया था.
- लेकिन दिल्ली के खिलाफ एलएसजी तीन तेज़ मुख्य गेंदबाज़ों के साथ जा सकती है. ऐसे में यश ठाकुर, नवीन उल हक और मोहसिन खान को शामिल किया जा सकता है. मोहिसन ने अब तक खेले गए 8 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है.
डीसी के खिलाफ एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन
काइल मायर्स, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक.
ये भी पढ़ें: चेन्नई में बनने जा रहा है एमएस धोनी का मंदिर, जहां की जाएगी ‘थाला’ की पूजा, CSK के इस खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा