PBKS vs LSG: हार की हैट्रिक से बचने के लिए ऋषभ पंत चलेंगे बड़ी चाल, पंजाब के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI
Published - 03 May 2025, 07:01 PM | Updated - 03 May 2025, 07:43 PM

Table of Contents
ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अपने पिछले दो मैचों में उसको हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब उसकी पंजाब किंग्स से भिड़ंत होने वाली है, जिसे जीतकर एलएसजी अभियान में वापसी करना चाहेगी। लेकिन श्रेयस अय्यर एंड कंपनी को चुनौती देना सुपर जायंट्स के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले (PBKS vs LSG) के लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?
ओपनिंग के लिए आएंगे ये खिलाड़ी

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मिचेल स्टार्क पारी का आगाज करने के लिए आ सकते हैं। पिछले मैच में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। 24 गेंदों में वह महज 34 रन ही बना पाए थे। ऐसे में उनका लक्ष्य PBKS vs LSG मैच में तूफ़ानी पारी खेलने का होगा। उनका साथ देने के लिए मैदान पर एडन मार्करम आ सकते हैं। ये जोड़ी आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेगी।
मीडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मा
PBKS vs LSG मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो इसमें ऋषभ पंत, आयुष बढोनी और डेविड मिलर नजर आ सकते हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को भेजा जाएगा। एलएसजी की ओर से वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। 10 मैच की दस पारियों में उनके बल्ले से 404 रन निकले हैं।
चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। नौ पारियों में वह एक अर्धशतक की मदद से 110 रन ही जड़ सके है। ऐसे में धर्मशाला की बैटिंग पिच पर उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी। डेविड मिलर का पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना लगभग तय है। इसके अलावा अब्दुल संद और रवि बिश्नोई फिनिशर के भूमिका निभा सकते हैं।
इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका!
अंत में बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें कोई भी बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है। तेज गेंदबाजी की कमान मयंक यादव, प्रिंस यादव और आवेश खान संभालेंगे। धर्मशाला के मैदान पर इन गेंदबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
दरअसल, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से पेसर्स के लिए मददगार होती है। ऐसे में एलएसजी की ये तिकड़ी पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी पर दबाव बनाती नजर आ सकती है। जबकि स्पिनर के रूप में दिगवेश सिंह राठी और रवि बिश्नोई का प्लेइंग इलेवन में चयन हो सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-XI: मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बढोनी, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, मयंक यादव। इम्पैक्ट प्लेयर: डेविड मिलर
Tagged:
PBKS vs LSG IPL 2025 rishabh pant Nicholas Pooran