IPL 2022 : पहले मैच में ये हो सकती है लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम की प्लेइंग-XI, मौजूद हैं कई मैच विनर खिलाड़ी

Published - 17 Feb 2022, 04:27 PM

lucknow super giants

RPSG ग्रुप के स्वामित्व वाली Lucknow Super Giants ने बैंगलोर में दो दिवसीय मेगा नीलामी में बहुत ही अच्छी खरीददारी की और एक मजबूत टीम तैयार कर ली है। टीम की कमान फ्रैंचाइजी ने केएल राहुल को सौंप दी है। मौजूदा समय में टीम में कप्तान राहुल सहित 21 खिलाड़ी मौजूद हैं। तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको लखनऊ की उस प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2022 के पहले मैच में उतर सकती है।

1- केएल राहुल

Lucknow Super Giants

केएल राहुल ओपनिंग के तौर पर Lucknow Super Giants की तरफ से मुकाबले शुरूआत कर सकते हैं। टीम Lucknow Super Giants ने राहुल को 17 करोड़ रूपये में रिटेन किया है। Lucknow Super Giants की अगुआई भी केएल ही करेंगे। पिछले आईपीएल में केएल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। केएल राहुल बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर भी हैं। केएल राहुल अब तक आईपीएल के 94 मैच का हिस्सा रह चुके हैं। जिसमें से उन्होंने 85 पारियां खेली है। उन्होंने 47.43 के औसत से 3273 रन बनाए है। राहुल ने आईपीएल में 2 शतक और 27 अर्धशतक बनाए हैं। वहीं अगर राहुल के छक्के और चौको की बात की जाए, तो उन्होंने 282 चौके और 134 छक्के जमाए हैं।

2- क्विंटन डी कॉक

Lucknow Super Giants

दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का उतरना लगभग तय है। क्विंटन डी कॉक आईपीएल 14 में आईपीएल की सफल टीम मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। यदि हम क्विंटन डी कॉक के आईपीएल प्रदर्शन की बात की जाए, तो क्विंटन अब तक आईपीएल की 77 पारियां खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 31.33 की औसत से 2256 रन बनाए हैं। क्विंटन डी कॉक आईपीएल में अब तक 1 शतक, 16 अर्धशतक , 230 चौके और 83 छक्के जमा चुके हैं। डी कॉक किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं।

3. मनीष पांडे

Lucknow Super Giants

टॉप ऑर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज मनीष पांडे की जगह भी पक्की लग रही है। मनीष की बल्लेबाजी की बात की जाए, तो यह अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं। मनीष का आईपीएल प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। मनीष आईपीएल के 154 मैच में शामिल हुए हैं जिनमें से इन्होंने 143 पारियां खेली हैं। मनीष ने 30.69 की औसत से 3560 रन बनाए हैं। मनीष अब तक आईपीएल में 1 शतक और 21 अर्धशतक बना चुके हैं। पांडे ने 308 चौके और 103 छक्के जड़े हैं।

4. दीपक हुड्डा

Lucknow Super Giants

चौथे स्थान पर ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का उतरना भी तय लग रहा है। हुड्डा भारतीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं, जो ऑफ-ब्रेक के साथ चिप लगा सकते हैं। दीपक हुड्डा फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं। अगर दीपक की बल्लेबाजी की बात की जाए, तो उन्होंने आईपीएल की 61 पारियों में 16.7 के औसत से 785 रन बना चुके हैं। हुड्डा ने 3 अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने 41 चौके और 38 छक्के मारे है। वहीं दूसरी ओर हुड्डा की गेंदबाजी की बात की जाए, तो उन्होंने 28 पारियों में 50.89 की औसत से विरोधी टीम की 9 विकेट चटकाए हैं।

5- क्रुणाल पंड्या

Lucknow Super Giants

5वें पायदान पर ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को खेलते हुए देखा जा सकता है। पंड्या ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच साल 2016 में खेला था। पंड्या साल 2016 से साल 2021 तक मुंबई इंडियस का हिस्सा रहे हैं। इस साल क्रुणाल पंड्या Lucknow Super Giants की तरफ से खेलटे हुए नजर आएंगे। क्रुणाल की बल्लेबाजी की बात की जाए, तो उन्होंने आईपीएल की 72 पारियों में 22.41 की औसत से 1143 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक बनाया है। पंड्या ने 105 चौके और 46 छक्के जड़े हैं। और उनकी गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 81 पारियों में 34.76 के औसत से विरोधी टीम की 51 विकेट चटका चुके हैं।

6- मार्कस स्टॉयनिस

Lucknow Super Giants

छठे नंबर पर टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को खेलने भेज सकती है। मार्कस बहुत ही लचीले बल्लेबाज है। वह किसी प्रकार की गेंदबाजी का जवाब जमकर दे सकते हैं। आईपीएल 14 मे मार्कस स्टोइनिस दिल्ली केपिटल्स का हिस्सा थे। आईपीएल में उनकी बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 49 पारियों में की 27.7 औसत से 916 रन बनाए है। मार्कस ने अब तक 4 अर्धशतक बनाए है। उन्होंने 76 चौके और 35 छक्के जड़े हैं। वहीं उनकी गेंदबाजी की बात की जाए, तो उन्होंने 45 पारियों में 32.3 की औसत से विरोधी टीम की 30 विकेट झटकाए हैं।

7- जेसन होल्डर

Lucknow Super Giants

7 वें नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेडन होल्डर के जाने की संभावना है। जेसन आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। जेसन की आईपीएल प्रदर्शन की बात की जाए, तो इनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। होल्डर की आईपीएल में बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 16 पारियाँ खेली हैं जिसमें उन्होंने के 14.54 औसत से 189 रन बनाए हैं। होल्डर ने अब तक 11 चौके और 11 छक्के मारे हैं। जेसन की गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 26 पारियों में 22.46 के औसत से विरोधी टीम की 35 विकेट चटकाए हैं।

8- कृष्णप्पा गौतम

Lucknow Super Giants

8वें नंबर पर हम ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतमी को देख सकते है। कृष्णप्पा गौतम आईपीएल 2021 में आईपीएल 14 की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। कृष्णप्पा गौतम कर्नाटक के एक उभरते हुए ऑफ स्पिनर और निचले क्रम के आक्रामक बल्लेबाज हैं। गौतम ने अब तक आईपीएल की 19 पारियां खेली हैं। उन्होंने 14.31 की औसत से 186 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 12 छक्के जमाए हैं। गौतम ने आईपीएल में अब तक 43.23 की औसत से 13 विकेट झटकाए हैं।

9- मार्क वुड

Lucknow Super Giants

9वें नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बॉलर मार्क वुड खेल सकते हैं। मार्क वुड ने अब तक आईपीएल का एक ही मैच खेला है। लेकिन अगर इनके टी20I में गेंदबाजी की बात की जाए, तो इन्होंने अब तक 19 पारियों में की 24.08 औसत से विरोधी टीम की 26 विकेट चटकाए हैं। दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड अच्छी गति उत्पन्न करने में सक्षम हैं और लगातार 140kph या उससे अधिक की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं।

10- आवेश खान

Lucknow Super Giants

9वें नंबर पर हम आवेश खान को देख सकते हैं। आपको बता दें, आवेश खान आईपीएल 2022 ऑक्शन में टीमों की टॉप-पिक थे। आवेश खान गेंद में ऊंचाई के साथ -साथ उछाल पैदा करने में भी सक्षम हैं। वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं। आवेश का आईपीएल प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आवेश आईपीएल में 25 पारियों में 25.83 की औसत से 29 विकेट चटकाए हैं। आवेश खान ऑफ-कटर, लेग-कटर गेंदबाजी कर सकते हैं और कई तरह की धीमी गेंदें फेंकने की क्षमता रखते हैं।

11- रवि बिश्नोई

Lucknow Super Giants

आखिरी नंबर रवि बिश्नोई को देख सकते हैं। Lucknow Super Giants ने रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये में ऑक्शन से पहले ही ड्राफ्ट कर लिया था। रवि ने अपना आईपीएल डेब्यू मैच साल 2020 में पंजाब किंग्स की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। आईपीएल 2022 में बिश्नोई Lucknow Super Giants की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। बिश्नोई ने अब तक आईपीएल की सिर्फ 24 पारियां ही खेली हैं। उनका प्रदर्शन काफी सरहानीय रहा है। बिश्नोई ने आईपीएल की 24 पारियों में 25.25 की औसत से विरोधी टीम की 24 विकेट चटकाए हैं।

Tagged:

IPL 2022 kl rahul bcci ipl lucknow super giants
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर