ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी के कोच बने जहीर खान, मुंहमागी कीमत लेकर टीम में हुए शामिल!

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ब्रेकिंग: IPL 2025 से पहले इस फ्रेंचाइजी के कोच बने Zaheer Khan, मुंहमागी कीमत लेकर टीम में हुए शामिल
  • जहीर खान (Zaheer Khan) टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाजों में एक हैं. वह साल 2011 में वनडे विश्व कप में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा थे.
  • उन्होंने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में 300 से अधिक विकेट चटकाई है. ऐसे में जहीर को IPL 2025 में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
  •  क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहीर खान को गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेंटॉर नियुक्त कर सकती है.

राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के रह चुके हैं गेंदबाजी सलाहकार

  • जहीर खान (Zaheer Khan) ने 15 अक्टूबर 2015 को एक ट्वीट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
  • वहीं आईपीएल के सीजन 9 के बाद उन्होंने आईपीएल करियर को भी अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्हें BCCI ने साल 2017 में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था.
  • बता दें कि जहीर आईपीएल में मुंबई के लिए भी काम कर चुके हैं. अगर LSG की टीम उन्हें मेंटॉर नियुक्त करती है तो यह एक अच्छा विकल्प होगा.
  • जहीर को अपनी टीम से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी के मालिक मुंह मांगी रकम देने को तैयार हो सकते हैं.

IPL में खेले हैं 100 मैच

  • जहीर खान की आईपीएल में एंट्री साल 2008 में हुई थी. उन्होंने अपना आखिरी सीजन साल 2017 में खेला था.
  • जहीर खान दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस  जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
  • उन्होंने IPL में 100 मैच खेले हैं. जिसमें जहीर खान 102 विकेट लेने में सफल रहे हैं इस दौरान वह 17 रन देकर 4 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं जो उनका आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन हैं.

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने पूरा किया युजवेंद्र चहल का सपना, सालों का इंतजार खत्म कर इस सीरीज में दिया मौका!

zaheer khan lucknow super giants LSG IPL 2025