New Update
Zaheer Khan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत अप्रैल में होने जा रही है. जिसके लिए BCCI इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन आयोजित करा सकता है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल की सभी टीमों को नए सिरे से टीम-कोचिंग स्टॉफ का गठन करना होगा. इस बीच टीम इंडिया के महान गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें ये फ्रेंचाइजी 18वें सीजन में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है.
Zaheer Khan को IPL 2025 में इस टीम के बन सकते हैं मेंटॉर
- जहीर खान (Zaheer Khan) टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाजों में एक हैं. वह साल 2011 में वनडे विश्व कप में चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा थे.
- उन्होंने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में 300 से अधिक विकेट चटकाई है. ऐसे में जहीर को IPL 2025 में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
- क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जहीर खान को गौतम गंभीर के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेंटॉर नियुक्त कर सकती है.
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के रह चुके हैं गेंदबाजी सलाहकार
- जहीर खान (Zaheer Khan) ने 15 अक्टूबर 2015 को एक ट्वीट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
- वहीं आईपीएल के सीजन 9 के बाद उन्होंने आईपीएल करियर को भी अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्हें BCCI ने साल 2017 में भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया था.
- बता दें कि जहीर आईपीएल में मुंबई के लिए भी काम कर चुके हैं. अगर LSG की टीम उन्हें मेंटॉर नियुक्त करती है तो यह एक अच्छा विकल्प होगा.
- जहीर को अपनी टीम से जोड़ने के लिए फ्रेंचाइजी के मालिक मुंह मांगी रकम देने को तैयार हो सकते हैं.
IPL में खेले हैं 100 मैच
- जहीर खान की आईपीएल में एंट्री साल 2008 में हुई थी. उन्होंने अपना आखिरी सीजन साल 2017 में खेला था.
- जहीर खान दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
- उन्होंने IPL में 100 मैच खेले हैं. जिसमें जहीर खान 102 विकेट लेने में सफल रहे हैं इस दौरान वह 17 रन देकर 4 विकेट लेने में भी सफल रहे हैं जो उनका आईपीएल में बेस्ट प्रदर्शन हैं.
Lucknow Super Giants is in talks with Zaheer Khan for Mentor role in IPL 2025.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 19, 2024pic.twitter.com/OfbgQUttce
यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने पूरा किया युजवेंद्र चहल का सपना, सालों का इंतजार खत्म कर इस सीरीज में दिया मौका!