आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपर जाइनट्स(Lucknow Super Giants) की एंट्री हुई. जिसकी कमान स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में दी गई थी. राहुल की अगुवाई वाली टीम ने अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जबकि गौतम गंभीर को LSG का मेंटर कोच नियुक्त किया गया था. ऐसे में लखनऊ की टीम IPL 2023 की मिनी नीलामी को लेकर काफी उत्सुक होगी. वहीं इसी बीच लखनऊ के खेमें से बड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्होंने नीलामी से पहले धाकड़ ऑलराउंडर और मैच विनर खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Lucknow Super Giants ने इस खिलाड़ी को किया रिलीज
लखनऊ सुपर जाइनट्स (Lucknow Super Giants) की टीम इस बार टीम इस बार नीलामी धाकड़ खिलाड़ियों को अपने पाले में करना चाहेगी. हो सकता है कि उन्होंने इसको लेकर कुछ खास खिलाड़ियों की सूची भी बना ली हो. लेकिन इसी बीत क्रिकबज के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि लखनऊ ने ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को रिलीज कर दिया है.
जिन्हें पिछले साल लखनऊ ने मेगा ऑक्शन में बड़ी बोली लगाते हुए वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर को 8.75 करोड़ खर्च कर अपने पाले में कर दिया था. हालांकि होल्डर के लिए IPL 2022 का सीजन बेहद साधारण रहा और वो टीम की उम्मीदों के मुताबित प्रदर्शन नहीं कर पाए. हो सकता है जिसकी वजह से लखनऊ ने जेसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया हो.
Jason Holder could be released by Lucknow Supergiants. (Reported by Cricbuzz).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2022
बीसीसीआई को जल्द सौंपनी होगी ये खिलाड़ियों की लिस्ट
आईपीएल 2023 की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है. जिसके लिए आईपीएल की सभी टीमें काफी एक्टिव नजर आ रही है. वहीं मिली ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर से पहले उन खिलाड़ियों की लिस्ट BCCI को सौंपनी है. जिन्हें वो नीलामी के लिए छोड़ना चाहती है. उम्मीद जताई जा रही है दिसंबर में एक दिन चलने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा. इस बार आईपीएल में फ्रेंचाइजियों के पास पर्स में 5 करोड़ अतिरिक्त होगा.