IPL 2022: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहली बार में ही कर ली ट्रॉफी जीतने की तैयारी, जानिए स्ट्रेंथ, वीकनेस, कोचिंग स्टाफ सहित पूरी जानकारी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Lucknow Super Giants

IPL 2022 Mega Auction: 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर को आयोजित हुई मेगा नीलामी के महाकुम्भ में शामिल हुई सभी टीमों ने अपने फेवरेट खिलाड़ियों के ऊपर पैसे बहाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहा. इसी कड़ी में आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने जा रही लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने भी कई स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ साथ शामिल कर आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम तैयार कर ली है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस नयी टीम की मजबूती से लेकर कमजोरी तक के बारे में बताएंगे. साथ ही आपको इस टीम की आदर्श प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, इसके बारे में भी बताएंगे.

दिग्गज ऑलराउंडर से भरी हुई है टीम

Lucknow Super Giants

ऑक्शन से पहले ही मार्कस स्टोइनिस जैसे बेहतरीन आलराउंडर को शामिल करने के बाद आईपीएल की नयी फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने नीलामी के दौरान भी आलराउंडर खिलाड़ियों के ऊपर काफी निवेश किया. आरपीएसजी ग्रुप की मालिकाना हक़ वाली इस टीम ने वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) को 8.75 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा.

तो वहीं, टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) के लिए उन्होंने 8.25 करोड़ और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के लिए 5.75 करोड़ रूपये खर्च किये. इन चारों आलराउंडर की मौजूदगी लखनऊ (Lucknow Super Giants) को बाकी टीमों के मुकाबले एक अलग मजबूती प्रदान करेगी. इन चार खिलाड़ियों के अलावा लखनऊ ने कर्नाटक के कृष्णप्पा गौतम को भी अपने साथ जोड़ने में सफल रहाी.

स्पिन डिपार्टमेंट में है अनुभव की कमी

Lucknow Super Giants

लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने ऑक्शन से पहले ही युवा लेग स्पिनर रवि विश्नोई (Ravi Vishnoi) को अपनी टीम में शामिल किया था. विश्नोई एक शानदार स्पिनर हैं और, उन्होंने बीते सालों में पंजाब के लिए अपनी उपयोगिता साबित भी की है. लेकिन अगर अनुभव के आधार पर देखा जाए तो, टीम के पास एक भी अनुभवी स्पिन गेंदबाज मौजूद नहीं है. टीम के पास स्पिन डिपार्टमेंट में विश्नोई के अलावा क्रुनाल पंड्या और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में इस टीम को इस सीजन के दौरान स्पिन के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

ट्राफी जीतने की लग रही है दावेदार

Lucknow Super Giants

स्पिन डिपार्टमेंट कमजोर दिखने के बाद भी आईपीएल की यह नयी टीम ट्राफी जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है. धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ियों की मौजुदिगी के अलावा Lucknow Super Giants के पास कप्तान केएल राहुल (KL Rahul), क़ुइन्तन डीकॉक (Quinton De Cock) और मनीष पांडे (Manish Pandey) जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज है. जो की किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने में सक्षम है. साथ ही नीचे क्रम में जैसन होल्डर और मार्कस स्तोईनिस जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज के होने से टीम को एक अलग मजबूती मिलेगी.

बल्लेबाजी के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) टीम के पास खतरनाक पेस अटैक भी मौजूद है. टीम के पास तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में इंग्लैंड के मार्क वुड (Mark Wood) के अलावा टीम इंडिया के युवा सनसनी आवेश खान (Aavesh Khan) मौजूद हैं. ऐसे में एंडी फ्लावर की कोचिंग और गौतम गंभीर की मेंटॉरशिप में टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

ऑक्शन के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स की पूरी टीम

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, मार्कस स्टॉयनिस, रवि बिश्नोई

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: क्विंटन डी कॉक- 6 करोड़ 75 लाख, मनीष पांडे- 4 करोड़ 60 लाख, जेसन होल्डर- 8 करोड़ 75 लाख, दीपक हुड्डा- 5 करोड़ 75लाख, क्रुणाल पंड्या- 8 करोड़ 25 लाख, मार्क वुड- 7 करोड़ 50 लाख, आवेश खान- 10करोड़, अंकित सिंह राजपूत- 50 लाख, के. गौतम- 90 लाख, दुष्मंता चमीरा- 2 करोड़, शाहबाज नदीम- 50 लाख, मनन वोहरा- 20 लाख, एविन लुईस-2 करोड़, मयंक यादव- 20 लाख, मोहसिन खान- 20 लाख, आयुष बडोनी- 20 लाख, काइल मेयर्स- 50 लाख, करण शर्मा- 20 लाख

संभावित प्लेयिंग-11

केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, मनीष पांडे, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, के. गौतम, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई.

कोचिंग स्टाफ

हेड कोच – एंडी फ्लावर

मेंटर- गौतम गंभीर

Jason Holder manish pandey kl rahul Krunal Pandya deepak hooda IPL 2022 Ravi Vishnoi ipl 2022 mega auction Quinton de Cock lucknow super giants