IPL 2022 की नई नवेली टीम Lucknow Super Giants ने आईपीएल में अपना पहला कदम रख लिया है। Lucknow Super Giants ने अपनी टीम बना ली है। इस फ्रेंचाइजी ने नियमों के आधार पर कुल 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें विकेटकीपर कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ में, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 9.20 करोड़ में और बॉलर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ में रिटेन किया था। वहीं ऑक्शन में Lucknow Super Giants ने किन- किन खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ा और कितना पर्स खर्च किया। इससे जुड़ी हर एक जानकारी आपको हम अपने इस आर्टिकल में बताएंगे।
59 करोड़ रूपये थे Lucknow Super Giantsके पर्स में
नई टीमों को नीलामी से पहले 3-3 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट करने की इजाजत दी गई थी। Lucknow Super Giants ने रिटेंशन खिलाड़ियों में 31 करोड़ का पर्स खर्च कर दिया था। Lucknow Super Giants नीलामी में टीम 59 करोड़ का पर्स लेकर उतरी थी। जिसमें केएल राहुल Lucknow Super Giants के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।
लखनऊ द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी
एलएसके(LSG): केएल राहुल( 17 करोड़) , मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़) , रवि बिश्नोई(4 करोड़)
मेगा ऑक्शन में कितने पैसे खर्च किए?
2 दिन तक चली लंबी नीलामी में LSG ने 59 करोड़ खर्च किए।
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए मौजूदा पर्स वेल्यू कितनी है?
मेगा ऑक्शन खत्म होने के बाद अब LSG के पास कुल 0.0 लाख बचे हैं।
लखनऊ सुपरजायंट्स स्क्वाड
बैटर्स- मनीष पांडे (4.60 करोड़), मनन वोहरा (20 लाख ) , एविन लुईस (2 करोड़ )
गेंदबाज- रवि बिश्नोई(4 करोड़) , मार्क जेसन वुड(7.50 करोड़ ) ,दुष्मंथा चमीरा (2 करोड़ ) , अवेश खान(10 करोड़ ) , अंकित राजपूत (50 लाख ), मयंक यादव ( 20 लाख ), मोशिन खान (20 लाख ), शाहबाज नदीम (50 लाख )
विकेटकीपर- केएल राहुल( 17 करोड़), क्विंटन डी कॉक (6.75 करोड़)
आलराउंडर- दीपक हुड्डा (5.75 करोड़) , जेसन होल्डर (8.75 करोड़) , क्रूणाल पंड्या (8.25 करोड़) , कृष्णप्पा गौतमी (90 लाख ) , करण शर्मा (20 लाख) , आयुष बडोनी (20 लाख) , काइल मेयर्स (50 लाख) , मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़)
कैसी दिख रही है LSG
केएल राहुल( कप्तान विकेटकीपर ), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई , मार्क जेसन वुड , दुष्मंथा चमीरा , अवेश खान , अंकित राजपूत , मयंक यादव , मोशिन खान , शाहबाज नदीम , दीपक हुड्डा , जेसन होल्डर , क्रूणाल पंड्या , कृष्णप्पा गौतमी , करण शर्मा , आयुष बडोनी , काइल मेयर्स , मार्कस स्टोइनिस।