IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन अगले महीने 22 मार्च से शुरू होगा. इस सीजन की शुरुआत से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम की कप्तानी में बदलाव किया. उन्होंने रोहित शर्मा को कप्तानी की भूमिका से मुक्त कर हार्दिक पंड्या को कप्तानी दे दी. मुंबई की तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम की कमान ऋषभ पंत को सौंपी है.
आपको बता दें कि जब पंत पिछले सीजन में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे तो डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी. लेकिन आने वाले सीजन में पंत खेलते नजर आएंगे. तो वहीं दिल्ली ने एक बार अपनी टीम की कमान 25 साल के खिलाड़ी को सौंप दी है. दिल्ली-मुंबई के अलावा अब एक और टीम ने अपनी कप्तानी में बदलाव किया है.
IPL 2024 से पहले इस टीम ने भी कप्तान बदला
आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) ने भी अपनी टीम की कप्तानी में बदलाव किया है. आपको बता दें कि पिछले सीजन में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ की कमान संभाली थी. क्योंकि वो टीम के उपकप्तान थे.
क्रुणाल की कप्तानी में एलएसजी ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. लेकिन अब 17वें सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ ने नेतृत्व में भूमिका बदल दी है.सुपर जाइंट्स ने गुरुवार को घोषणा की कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 से पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल एक बार फिर कप्तान नियुक्त किया
क्रुणाल को हटाकर दी गई जिम्मेदारी
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024)से पहले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन को नया उप-कप्तान नियुक्त किया. बुधवार को एक कार्यक्रम में ऑलराउंडर ने क्रुणाल पंड्या ने पूरन को उप-कप्तान की जर्सी नंबर 29 सौंपी. आपको बता दें कि पूरन पहले भी कैप्टन की भूमिका में नजर आ चुके हैं.
उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन सत्र में एमआई न्यूयॉर्क की कप्तानी की और अपनी टीम को खिताब दिलाया. इसके बाद हाल ही इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे सीजन में भी उन्होंने एमआई एमिरेट्स के लिए यही भूमिका निभाई और टीम को खिताब दिलाया .
निकोलस पूरन ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया
गौरतलब है कि निकोलस पूरन को एलएसजी ने 16 करोड़ रुपये में शामिल किया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. उन्होंने पिछले साल लखनऊ के लिए कई तूफानी परिया और अच्छे मैच खेले. 28 वर्षीय विकेटकीपर ने 15 मैच खेले, जिसमें 172.94 की शानदार स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 358 रन बनाए. अगर एलएसजी के मैच की बात करें तो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राहुल की कप्तानी वाली टीम का पहला मैच 24 मार्च को होगा, जो जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जाएगा