IPL 2022 का 15वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) एक तेज गेंदबाज की तलाश में जुटी है. इसी बीच अब खुद फ्रेंचाइजी ने पोस्ट कर बड़ी जानकारी दी है. हाल ही में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के चोटिल होने की खबर सामने आई थी. ये टीम के साथ फैंमस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. लेकिन, अब इस जख्म को एक नया तेज गेंदबाज भरने के लिए भारत आ रहा है जो मार्क वुड का रिप्लेसमेंट है. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने इस बारे में क्या कुछ हिंट दिया है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
मार्क वुड का मिला रिप्लेसमेंट, फ्रेंचाइजी ने दिया हिंट
दरअसल इंजरी के चलते मार्क वुड आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. जिसका रिप्लेसमेंट टीम ढूंढने में लगी थी. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रहरी है. टीम में मार्क वुड की जगह लेने के लिए एक घातक गेंदबाज भारत के लिए रवाना हो चुका है. इससे जुड़ा एक पोस्ट खुद लखनऊ टीम ने भी किया है. लेकिन, उस गेंदबाज के नाम का खुलासा नहीं किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने जो पोस्ट किया है उससे इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने एंड्रयू टाय वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत आ रहे हैं. जिससे जुड़ा ऐलान टीम जल्द ही करेगी. लेकिन, उससे पहले फैंस को हिंट देकर फ्रेंचाइजी ने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. कई मीडिया खबरों की माने तो एंड्रयू टाय मार्क वुड की जगह 15वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे.
एंड्रयू टाय ले सकते हैं मार्क वुड की जगह
बता दें कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें गेंदबाजी कर रहे खिलाड़ी को रिमूव कर दिया है. यानी इस पोस्ट में क्रिकेटर की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. लेकिन, टीम के फैंस ने इससे जुड़ी कुछ पुरानी तस्वीरों को ट्विटर पर साझा करते हुए अंदाजा लगाया है कि ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि एंड्रयू टाय (Andrew Tye) हैं.
Who will be the speedster filling Woody’s shoes? 👀#AbApniBaariHai #LucknowSuperGiants #TataIPL #IPL2022 #CricketNews pic.twitter.com/jsKOKTlaQk
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 22, 2022
हालांकि फ्रेंचाइजीन ने अभी तक ऑफिशियल तौर पर इस खबर को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन, जिस तरह का हिंट दिया है उससे कई तरह के अंदाजे लगाए जा चुके हैं. ऐसे में इस साल वुड की जगह आईपीएल 2022 में वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले बांग्लादेश के पेसर तस्किन अहमद को लखनऊ ने अप्रोच किया था. लेकिन, उन्हें बोर्ड से एनओसी नहीं मिली है.