केएल राहुल: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन (IPL 2023) का 30 वां मैच चर्चा का कारण बन गया है और इस चर्चा के केंद्र में हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान के एल राहुल. गुजरात टाइटंस के द्वारा दिए 136 रनों के छोटे लक्ष्य को पाने में लखनऊ सुपर जायंट्स नाकाम रही और वो भी तब जब आखिरी 6 ओवरो में जीत के लिए 30 रन चाहिए थे और 9 विकेट शेष थे, वो भी तब जब कप्तान के एल राहुल आखिरी ओवर तक खेले. लखनऊ की इस हार के एल राहुल (KL Rahul) की धीमी बल्लेबाजी ने उनके एक पुराने आलोचक को फिर से आलोचना का मौका दे दिया है. इसी बीच वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने एक बार फिर लोकेश राहुल पर निशाना साधा है और भड़काऊ बयान दे दिया.
केएल राहुल और टीम ही 'ब्रेनलेस' है- वेंकटेश प्रसाद
लखनऊ की सनसनीखेज हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने केएल राहुल पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया. एक तरफ जहां गुजरात की जीत और हार्दिक की कप्तानी की उन्होंने प्रशंसा की वहीं लखनऊ को ब्रेनलेस करार दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"35 गेंदों में जीत के लिए 30 रन की जरुरत हो और 9 विकेट हाथ में हो तो धमाकेदार बैटिंग की जरुरत होती. 2020 में पंजाब भी इस तरह के मैच हारी थी, जो आसानी से जीता जा सकता था. हार्दिक की कप्तानी और गुजरात की गेंदबाजी शानदार रही, लखनऊ ब्रेनलेस थी."
लंबे समय से निशाने पर केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) लंबे समय से वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) के निशाने पर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद भी वेंकटेश प्रसाद ने के एल राहुल की जमकर आलोचना की थी और आंकड़े प्रस्तुत करते हुए गिल और रहाणे जैसे बल्लेबाजों को राहुल से बेहतर बताते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप करने की मांग की थी. 2 टेस्ट बाद राहुल को उपकप्तानी से हटाते हुए टीम से ड्रॉप भी किया गया था.
राहुल ने खेली धीमी पारी
केएल राहुल (KL Rahul) पर लखनऊ की हार का ठीकरा इसलिए फोरा जा रहा है क्योंकि वे आखिरी ओवरों में 61 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए. टी 20 के हिसाब से ये धीमी पारी थी. वे चाहते तो मैच आखिरी ओवर तक जाता नहीं जाता और मैच 18 वें ओवर तक समाप्त हो सकता था. बता दें कि राहुल ने अपने शुरुआती 30 रन 12 गेंदों में बनाए थे जबकि एक समय 18 रन बनाने के लिए उन्होंने 23 गेंदें खेली जो लखनऊ को भारी पड़ी. खुद मैच के बाद के राहुल राहुल ने भी कहा कि, उन्हें नहीं पता कि जो हुआ वो कैसे हो गया. बता दें कि गुजरात टाइटंस के 135 के जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी.
ये भी पढे़ं- VIDEO: अर्शदीप सिंह ने बैक टू बैक 2 गेंदों में तोड़े दो मिडिल स्टंप, आखिरी ओवर में मुंबई का किया बद से बदतर हाल