IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अप्रैल में शुरु होने जा रहा है. जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कमाल कर सकती है. KKR कोअपनी कप्तानी में पहला टाइटल जीताने वाले गौतम गंभीर की बतौर मेंटॉर टीम में वापसी हो चुकी है.
कप्तान श्रेयस अय्यर भी पूरी तरह से फिट और फॉर्म में नजर आ रहे हैं. जबकि रिंकू सिंह के बल्ले से दनादन रन निकल रहे हैं. इस बार यह टीम आईपीएल में कुछ बड़ा धमाका कर सकती है. लेकिन सीजन शुरु होने से पहले शाहरुख खान बढ़ गई है. कोर्ट ने उन्हें इस मामले में नोटिस भेज कर सीधा बड़ी कार्यवाही करने के चेतावनी दें दी है.
IPL 2024 से शाहरुख खान को मिला नोटिस
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक नई मुसीबत में फंस गए है. दरअसल यह मामला गुटके विज्ञापन से जुड़ा है. जिसकी वजह से बॉलीवुड के किंग खान को लखनऊ ने केंद्र को अवगत कराते हुए नोटिस भेजा है. क्योंकि भारत में गुटके जैसे नशीले पदार्थ सरकार की ओर से पाबंदी लगाई गई है.
इनका सेवन करने से लोगों को कैंसर जैसी घातक बिमारी से जूझना पड़ता है. अगर कोई फिल्मी स्टार पैसा लेकर इसका ऐड करता है तो उसका समाज पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए को कोर्ट ने शाहरुख समेत इन अभिनेता को नोटिस देते हुए कहा,
''केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए इलाहाबाद अदालत की लखनऊ पीठ को सूचित किया कि उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को गुटखा कंपनियों के लिए किए गए विज्ञापनों के संबंध में नोटिस जारी किया है''
The central government responding to a contempt petition,informed the Lucknow bench of allahabad court that it has issued notices to actors Akshay Kumar,Shahrukh Khan and Ajay devgan in connection with ads they do for gutka companies. pic.twitter.com/C2G2GgC08l
— Dib (@kohlixfear18) December 11, 2023
अब IPL में कम ही मौकों पर नजर आते हैं किंग खान
बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपनी बिजी शेड्यूल के चलते इन दिनों आईपीएल से दूरी बना ली है. उन्हें कम मौको पर ही मैदान पर देखा जाता है. नहीं तो एक समय ऐसा था कि शाहरुख मैदान पर KKR के सभी मैच चीयर करते हुए नजर आते थे. लेकिन अब ऐसा कम देखने को मिलता है. हालांकि पिता की कमी पूरी करने के आर्यन खान और सुहाना खान अपनी टीम को सपोर्ट करने लिए हर मैच मैदान पर दिखाई पड़ते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL की वजह से अब कभी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाएगा भारत, इस नियम ने कर दिया बेड़ागर्क