277 रन ठोकने वाली प्लेइंग-XI से पैट कमिंस करेंगे छेड़छाड़? लखनऊ के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
LSG vs SRH: 277 रन ठोकने वाली प्लेइंग-XI से पैट कमिंस करेंगे छेड़छाड़? लखनऊ के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों पर खेल सकते हैं दांव

LSG vs SRH: शनिवार 30 मार्च को आईपीएल 2024 का मैच नंबर 11 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. हैदराबाद ने पहला मुकाबला केकेआर के खिलाफ खेला था, जहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरे मैच में हैदराबाद ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा रन बनाते हुए मुंबई इंडियंस को धूल चटाई थी. टीम अपना तीसरा मुकाबला अब लखनऊ के खिलाफ इकाना मैदान पर खेलने वाली है. इस मैच में पैट कमिंस कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतरना चाहेंगे.

LSG vs SRH: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी!

  • लखनऊ के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ के रूप में मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं. मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में मयंक का बल्ला नहीं चल सका था और उन्होंने 13 गेंद में 11 रन बनाए थे.
  • इसके अलावा ट्रेविस हेड ने 24 गेंद में 62 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 3 छक्के के अलावा 9 चौके शामिल थे. ऐसे में एक बार फिर हेड और मयंक हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

LSG vs SRH: ऐसा होगा मध्यक्रम

  • तीसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा बल्लेबाज़ी करेंगे. उन्होनें पिछले मुकाबले में 23 गेंद में 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 63 रनों की पारी खेली थी.
  • इसके अलावा नंबर 4 पर एडेन मार्करम मोर्चा संभालेंगे. उन्होंने 28 गेंद में 42 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.
  • वे लगातार शानादार फॉर्म में चल रहे हैं. क्लासेन केकेआर के खिलाफ अर्धतशतकीय पारी खेल चुके हैं, जबकि मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने 34 गेंद में 80 रनों की तूफानी पारी से टीम को जीत दिला चुके हैं.
  • वहीं नंबर 6 पर विस्फोटक बल्लेबाज़ अब्दुल समद और 7वें नंबर पर शाहबाज़ अहमद मोर्चा संभाल सकते हैं.

LSG vs SRH: गेंदबाज़ी विभाग में ये नाम

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मयंक मार्कंडे और शाहबाज़ अहमद के कंधो पर होने वाला है. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में कप्तान पैट कमिंस के आलावा भुवनेश्वर कुमार को मौका मिलेगा.
  • कमिंस ने पिछले मैच में 2 सफलता प्राप्त की थी. इसके अलावा जयदेव उनादकट को भी अंतिम एकादश में मौका मिलने की उम्मीद है. उन्होंने भी पिछले मुकाबले में 2 विकेट चटकाए थे.
  • वहीं उमरान मलिक को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया जा सकता है.

LSG vs SRH: एलएसजी के खिलाफ SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट और (उमरान मलिक इम्पैक्ट प्लेयर)

ये भी पढ़ें: विराट कोहली का T20 वर्ल्ड कप 2024 से पत्ता साफ करने को तैयार 22 साल का बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX 

pat cummins abhishek sharma Travis Head LSG vs SRH LSG vs SRH 2024