LSG vs SRH: पहले मैच में राजस्थान के रजवाड़ों के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम नए सिरे से आईपीएल 2023 की शुरुआत करना चाहेंगे। 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेले जाने वाले मैच में उनकी टीम किसी भी कीमत में जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी हालत सुधारने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मिली हार के बाद एलएसजी के भी जीत के लिए इरादे काफ़ी मजबूत होंगे। तो चलिए इस रोमांचक भिड़ंत से पहले मुकाबले से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में जानते हैं!
LSG vs SRH: नए सिरे से करना चाहेगी हैदराबाद आईपीएल की शुरुआत
भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स के हाथों अपना पहला मुकाबला गंवाने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद आईपीएल 2023 अंक तालिका में बहुत खराब स्थिति में है। -3.600 नेट रन और एक शिकस्त के बाद एसआरएच दसवें पायदान में मौजूद है। ऐसे में इस सीजन टीम की कमान संभाल रहें एडम मार्कम शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ होने वाला मुकाबला जीतकर नए सिरे से आईपीएल 2023 की शुरुआत करना चाहेंगे। वहीं प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज टीम एलएसजी के कप्तान केएल राहुल अपने घरेलू मैदान की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगे। क्योंकि ये मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा।
LSG vs SRH: हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले सीजन ही आईपीएल का हिस्सा बनी है। साल 2022 में टीम का आगमन दुनिया की प्रसिद्ध टी20 लीग आईपीएल में हुआ है। लिहाजा, एलएसजी का अब तक सनराइज़र्स हैदराबाद से ज्यादा आमना-सामना नहीं हुआ है। हालांकि, दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2022 में एक ही मुकाबला खेला गया था। जिसमें लखनऊ ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल की टीम ने 170 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में एसआरएच 157 रन ही बना सकी।
LSG vs SRH: पिच रिपोर्ट
बात करें इकाना स्टेडियम की तो इसकी पिच काली मिट्टी और लाल मिट्टी दोनों तरह की मिट्टी से बनी हुई है। हालांकि, इस सतह पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखे को मिला है। लेकिन 1 अप्रैल को इसी मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स और सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला रहा था।
वहीं, लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड बल्लेबाज़ों के लिए काल साबित हुए थे। उन्होंने कुल 5 विकेट हासिल की और इस सीज़न पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने। साथ ही गेंदों में काफ़ी उछाल भी देखने को मिला था। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तानों को अपने तेज़ गेंदबाज़ों से बहुत उम्मीद होगी। जबकि एलएसजी की ओर से मार्क पर ज़्यादा दबाव होगा।
LSG vs SRH: वेदर रिपोर्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (LSG vs SRH ) के बीच दिलचस्प भिड़ंत लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली है। ऐसे में आप सभी मौसम का हाल जानने के लिए उत्सुक होंगे। तो आपको बता दें कि 7 अप्रैल को होने वाले इस मैच के दौरान बारिश की कोई गुंजाइश नहीं है। Accuweather.com वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नमी 24 प्रतिशत होगी और हवा 23 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से बहेगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
ऐसे उठा सकते हैं LSG vs SRH भिड़ंत का लुत्फ़
LSG vs SRH की रोमांचक भिड़ंत दर्शक टीवी और मोबाइल फ़ोन दोनों में देख सकते हैं। टीवी में इस मैच का सीधा प्रसारण फ़ैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports) पर देख सकेंगे। इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी, स्टार स्पोर्ट्स 1 मलयालम चैनल पर होगा।
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ दर्शक Jio Cinema एप पर उठा सकते हैं। यहां आप मैच फ्री में देख सकते हैं। बता दें कि टॉस प्रक्रिया शाम 7:00 बजे होगी जबकि मुकाबले के पहली गेंद ठीक आधे घंटे बाद यानी 7:30 बजे डाली जाएगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), यश ठाकुर, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, मार्क वुड और रवि बिश्नोई।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टी नटराजन, फजलहक फारूकी, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक।