मैच हाईलाइट्स - गेंद और बल्ले से अकेले ही हैदराबाद पर भारी पड़े क्रुणाल पंड्या, लखनऊ ने 5 विकेटों से दर्ज की जीत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs SRH Match Highlights: गेंद के बाद बल्ले से हैदराबाद पर भारी पड़े क्रुणाल पंड्या, लखनऊ ने 5 विकेटों से दर्ज की जीत

LSG vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2023 का दसवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया। शुक्रवार की रात को लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए इस मैच में एडम मार्कम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया।

जिसके बाद टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। जोकि आईपीएल 2023 का अब तक का सबसे कम स्कोर रहा। जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी ने 122 रन के टारगेट को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की।

सनराइज़र्स हैदराबाद की धीमी शुरुआत

LSG vs SRH Match Highlights

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरुआत काफ़ी धीमी रही। टीम ने पावरप्ले खत्म में महज 43 रन ही बनाए। इस दौरान टीम को एक झटका भी लगा। सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

क्रुणाल पांड्या ने दिए बैक टू बैक दो झटके

LSG vs SRH Match Highlights

8वें ओवर की चौथी गेंद पर अनमोलप्रीत सिंह को एलबीडब्ल्यू और पांचवीं गेंद पर एडम मार्कम को क्लीन बोल्ड कर क्रुणाल पांड्या ने सनराइज़र्स हैदराबाद को दोहरे झटके दिए। मार्कम बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि अनमोल के नाम 31 रन दर्ज हुए। 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 50/3।

हैरी ब्रुक हुए स्टंप आउट

नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रुक को विकेटकीपर निकोलस पूरन ने स्टंप आउट कर दिया। रवि बिश्नोई की ओवर में ब्रुक ने अपना विकेट खोया। वह चार गेंद पर तीन रन ही बना सके। नौ ओवर के बाद एसआरएच का स्कोर 55/4।

30 गेंदों पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने बनाए 21 रन

राहुल त्रिपाठी और वॉशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने पांच ओवर में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 21 रन बनाए। 10 ओवर से लेकर 14 ओवर तक एसआरएच के खाते में 21 रन ही जुड़े। 14 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 76/4।

राहुल त्रिपाठी लौटे पवेलियन

17.2 ओवर में यश ठाकुर ने राहुल त्रिपाठी का विकेट निकाला। उन्हें अमित मिश्रा ने कैच आउट किया। राहुल ने चार चौके लगाते हुए 41 गेंदों पर 35 रन बनाए। 18 ओवर के बाद सनराइज़र्स का स्कोर 102/5।

19वें ओवर में सनराइज़र्स हैदराबाद को लगा दोहरा झटका

19वें ओवर में अमित मिश्रा ने सनराइज़र्स हैदराबाद को दो झटके दिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर की कछुआ छाप पारी का अंत किया। उन्होंने 28 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके बाद आखिरी गेंद पर उन्होंने आदिल राशिद को पवेलियन भेजा। उनके बल्ले से तीन गेंद पर चार रन ही निकले। इन दोनों खिलाड़ियों को ही दीपक हुड्डा ने कैच आउट किया। 19 ओवर के बाद टीम का स्कोर 108/7।

अब्दुल समद की पारी के दम पर सनराइज़र्स हैदराबाद ने खड़ा किया 121 रन का स्कोर

अब्दुल समद ने आखिरी ओवर में दो छक्के जड़ सनराइज़र्स हैदराबाद के स्कोर को 121 रन तक पहुंच दिया। इस दौरान टीम को आठ विकेट का नुकसान हुआ।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ताबड़तोड़ शुरुआत

LSG vs SRH Match Highlights

122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को काइल मेयर्स और केएल राहुल की जोड़ी ने आक्रमक बल्लेबाज़ी कर तेज़ शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस बीच पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर काइल मयंक अग्रवाल के हाथों कैच थमा बैठे। मेयर्स ने 14 गेंद पर 13 रन बनाए। उन्हें फ़ज़हलहक़ फ़ारूकी ने पवेलियन भेजा। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 39/1।

दीपक हुड्डा बने भुवनेश्वर कुमार का शिकार

LSG vs SRH Match Highlights

5.6 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने दीपक हुड्डा को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। वह 8 गेंद में छक्का लगाते हुए सात रन ही बना सके। 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर 45/2।

क्रुणाल पांड्या लौटे पवेलियन

उमरान मलिक के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर अनमोलप्रीत सिंह ने क्रुणाल पांड्या को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर उन्होंने अपना विकेट खोया। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 109/3।

आदिल राशिद ने दो खिलाड़ियों को भेजा पवेलियन वापिस

15वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर आदिल राशिद ने केएल राहुल और रोमारियो शेफर्ड का विकेट झटकाया। राहुल ने 31 गेंद में 35 रन बनाए, जबकि रोमारियो अपना खाता खोने में नाकाम रहे। इन दोनों ही बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की हुई 5 विकेट से जीत 

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 122 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जिसको लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। निकोलस पूरन ने 15.6 ओवर में छक्का जड़ टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। ये एलएसजी की इस सीजन की दूसरी जीत है।

ये खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द मैच

क्रुणाल पांड्या को उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 4 ओवरों में 18 रन देते हुए 4.50 की इकानॉमी से तीन विकेट लिए। इसके बाद 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 34 रन की जिताऊ पारी खेली।

IPL 2023 SRH vs LSG 2023