LSG vs SRH: आईपीएल 2023 का महासंग्राम जारी है. सभी टीमें 16वें सीजन का खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं IPL का 10वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइनट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 7 अप्रैल को अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में दोनो टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इस मैच में कप्तान केएल राहुल अपनी प्लेइंग-11 में विस्फोटक बल्लेबाज की एंट्री करा सकते हैं. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि SRH के खिलाफ कैसी होगी LSG की प्लेइंग एलेवन?
केएल राहुल नए पार्टनर के साथ कर सकते हैं ओपनिंग
शुक्रवार को हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में (LSG vs SRH) लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में कप्तान केएल राहुल का उतरना तय है. वहीं उनके साथ इस मुकाबले में काइल मेयर्स की जगह क्विंटन डी कॉक को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है.
क्विंटन डी कॉक पिछले दो मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. जिसकी वजह से काइल मेयर्स को ओपनिंग का जिम्मा दिया गया था हालांकि इस प्लेयर्स ने दोनों मुकाबले में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया था. ऐसे में टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा कि वह कि डी कॉक और मेयर्स में से किसे ओपनिंग के लिए चुने.
मध्यक्रम में इन बल्लेबाजों पर होगी सबकी नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स (CSK vs LSG) के मध्यक्रम की बात करें तो इसमें दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टॉइन्स की नजर आने की संभावना है. यह तीनों खिलाड़ी इस पोजिशन पर पारी को भुनाने और स्कोर बोर्ड को निरंतर चलाने के लिए जाने जाते हैं.
हालांकि, पिछले मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर सका था. चेन्नई कि खिलाफ भी देखा गया था कि लेकिन क्रुणाल 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि दीपक हु्ड्डा ने 6गेंदों पर 2 रन बनाकर पवेलियन वापिस लौटे और मार्कस भी 18 बॉल में 22 रन ही जोड़ सके, ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ़ खेले जाने वाले मैच में फैंस को उम्मीद होगी कि ये खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए.
LSG vs SRH: यह प्लेयर्स निभाएंगे ऑलराउंडर्स की भूमिका
अब बात अंत में तेजी से रन बनाने वाले ऑलराउंडर्स की करते हैं. लखनऊ (CSK vs LSG) के फिनिशर की बात करें तो निकोलस पूरन एलएसजी के लिए फिनिशरन की सकते हैं. पिछले मैच में उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले थे. उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए थे.
तीसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने पारी की आखिरी गेंद पर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) को उतारा था. उन्होंने आखिरी गेंदपर Six लगाकर बता दिया था कि वह फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं.
LSG vs SRH: ऐसा होगा लखनऊ का बॉलिंग यूनिट
अंत में बात लखनऊ की गेंदबाजी की करते हैं. इस टीम के बाद रफ्तार के सौदागर मार्क वुड है. जो अपनी रफ्तार से बडे से बडे बल्लेबाज को चमका देने में माहिर है. वुड ने अभी तक इस सीजन में शानदार गेंदबाजी की है.
वह पर्पल कैप के बड़े दावेदार बने हुए हैं. वह 2 मैचों में 8 विकेट लेकर शीर्ष स्थान पर है. जबकि इस टीम के पास आवेश खान भी है. स्पिनर के रूप में कृष्णप्पा गौतम और रवि बिश्नोई ने भी अपनी छाप छोड़ी है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG ) की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान
यह भी पढ़े: WTC से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इस विदेशी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे चेतेश्वर पुजारा