लखनऊ सुपर जायंट्स के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए 7 अप्रैल के मुकाबले में शानदार गेदंबाजी की। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। वहीं जब बारी बल्लेबाजी करने की आई तो उन्होंने मारक्रम एंड कम्पनी के गेंदबाजी क्रम की जमकर खबर ली।
उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पांड्या को प्लेयर ऑफ दे मैच के खिताब से नवाजा गया है। इसी बीच उन्होंने अपनी पत्नी को मैच खत्म होने के बाद अपने जबरदस्त प्रदर्शन का श्रेय दिया है और उन्होंने भावुक कर देने वाली एक बड़ी प्रतिक्रिया भी दी है।
मुंबई की टीम से सीखा मैंने खेलना: Krunal Pandya
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लखनऊ की टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी है। वह बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रदर्शन कर सकते है। उन्होंने लखनऊ के खिलाफ पहले गेंद से कमाल किया फिर बल्ले से टीम की जीत में अहम योदान अदा किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम के जमकर कसीदे पढ़े है। उन्होंने कहा कि,
"मैं कह सकता हूँ कि मेरे लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहा।मैने रन, विकेट दोनों - सब कुछ मेहनत से कमाया है। सब कुछ खास है। उनके लाइनअप में अधिक दाएं हाथ के खिलाड़ी - जानते थे कि मैं चार ओवर गेंदबाजी करूंगा। इस साल मैं एक अच्छे हेडस्पेस में हूं। एक बार जब आपके पास स्पष्टता आ जाती है, तो चीजें जगह-जगह गिर जाती हैं।
मैं बहुत प्रक्रिया-संचालित हूं, परिणामों के बारे में मत सोचो। मैंने कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया क्योंकि मैं सिर्फ सफेद गेंद के प्रारूप खेल रहा था, इसलिए अपनी गेंदबाजी पर काम करने के लिए कुछ समय चाहता था। पिछले दो-तीन साल में क्या हुआ कि मैं चौड़ा और चौड़ा होता गया। पिछले 3-4 महीनों में मैंने जो कुछ भी किया है - लंबा होना और गेंद को दूर ले जाना, यह वास्तव में अच्छी तरह से बाहर आ रहा है। लोग कहते हैं कि मैं गेंद को टर्न नहीं करता, इसलिए इसका जवाब मुझे लगता है मार्कराम के विकेट से सभी को मिल गया होगा।"
पत्नी को दिया Krunal Pandya ने मैनऑफ द मैच का श्रेय
क्रुणाल (Krunal Pandya) का एक समय बेहद खराब दौर चल रहा था। वह बल्ले और गेंद दोनो से फ्लॉप साबित हो रहे थे। जिसके कारण उन्हें मुंबई इंडियंस की फ्रेन्चाइजी ने टीम से रिलीज कर दिया था। इस दौरान उनकी पत्नी ने उनका दिमागी रूप से साथ दिया था। इसी बीच उन्होंने अपने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय उन्होंने अपनी धर्मपत्नी को दिया है। उन्होंने कहा कि ,
"मैं यह याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि मैंने आईपीएल में पहले 4-5 वर्षों में कैसे खेला था, जहां मैं एमआई के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा था। उस लय और निरंतरता को खोजने की कोशिश कर रहा हूं। स्पष्टता होने से मदद मिलती है। मैं किसी भी ट्रैक के साथ ठीक हूं। अगर मुझे एमओएम मिल जाए तो बुरा मत मानना। इसे अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। वह एक निरंतर समर्थन रही है, वह वह है जो खुद का सर्वश्रेष्ठ संस्करण सामने लाती है।"
गोरतलब है कि पांड्या (Krunal Pandya) ने इस मैच में गेदंबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4.50 की अच्छे इरॉनोमी रेट से 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से 23 गेंदो का सामना करते हुए 34 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.83 का रहा। वहीं उनकी पारी में 4 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा।