LSG vs SRH: पावर प्ले में लखनऊ के बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या हैदराबाद के गेंदबाज लगाएंगे लगाम, देखें मैच प्रडिक्शन रिपोर्ट
Published - 18 May 2025, 05:46 PM

Table of Contents
LSG vs SRH: सोमवार (19 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मुकाबला लखनऊ के घरेलू मैदान भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में खेला जाएगा। इस सीजन ऋषभ पंत एंड कंपनी का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा ही रहा है, लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में यह टीम अभी भी बनी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। हालांकि, हैदराबाद के 3 मैच अभी भी शेष हैं, लेकिन यह सिर्फ एक औपचारिकता मात्र ही है। चलिए आपको बताते हैं LSG vs SRH मैच प्रडिक्शन के बारे में।
टॉस रहेगा निर्णायक

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच घमासान मुकाबले में टॉस काफी निर्णायक भूमिका अदा कर सकता है। इकाना स्टेडियम में कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था। इकाना में रिकॉर्ड्स देखें तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है। ऐसे में इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है।
पावर प्ले में बनेंगे कितने रन (LSG vs SRH)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में टॉस में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम ने अधिकांश मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में अगर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) पहले बल्लेबाजी करती है तो ऐसे में वह पावर प्ले में 45 से 55 रन के आस-पास बना सकती है तो पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 170 से 185 के करीब आसानी से पहुंच सकती है। दूसरी तरफ अगर हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करती है तो वह पावर प्ले में 65 से 80 के करीब बना सकते हैं तो वहीं, पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद वह 180 से 195 रन स्कोर बोर्ड पर लगा सकती है, लेकिन इसके लिए किसी एक सेट बल्लेबाज को अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी।
मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज/गेंदबाज
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के इस मुकाबले में सबसे अधिक रन एडन मार्करम से बल्ले से निकल सकते हैं क्योंकि दोनों टीमों के बल्लेबाजों में मार्करम इकलौते बल्लेबाज हैं जो कि फॉर्म में चल रहे हैं। इस सीजन बतौर सलामी बल्लेबाज मार्करम ने 146.83 के स्ट्राइक रेट से 348 रन बनाए हैं। वह अब तक चार अर्धशतक ठोक चुके हैं तो वहीं इस मुकाबले में मार्करम एक बार फिर अपने बल्ले का दम विरोधी टीम को दिखा सकते हैं। जबकि इस मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की बात करें तो वह हर्षल पटेल हो सकते हैं। हर्षल को लखनऊ (LSG vs SRH) की इकाना पिच रास आ सकती है क्योंकि लखनऊ के इस मैदान की पिच काफी स्लो होती है और स्लोवर गेंद थोड़ी फंसकर भी आती है, जिसके बाद बड़ा हिट लगाना काफी मुश्किल होता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल मार्श
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रेविस हेड
Tagged:
LSG vs SRH IPL 2025 pat cummins rishabh pant