LSG vs SRH: लखनऊ के खिलाफ आंकड़े देखे छूटे सनराइजर्स हैदराबाद के पसीने, हेड टू हेड में ऐसा है दोनों टीमों के रिकॉर्ड
Published - 18 May 2025, 05:45 PM

Table of Contents
LSG vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। सोमवार 19 मई को यह मैच लखनऊ के भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें तैयार दिखाई दे रही है। एक तरफ लखनऊ (LSG vs SRH) यह मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ कमिंस एंड कंपनी यह मैच जीत हासिल करके अपना टूर्नामेंट शानदार अंदाज में समाप्त करना चाहेगी। लेकिन उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
लखनऊ का दबदबा कायम

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (LSG vs SRH)के बीच आईपीएल इतिहास में भिड़ंत एकतरफा ही रही है। अधिकांश बार लखनऊ ने हैदराबाद को हार का स्वाद चखाया है, जिसका अंदाजा इन आंकड़ों से लगाया जा सकता है। आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में लखनऊ ने बाजी मारी है तो सिर्फ एक बार सनराइजर्स हैदराबाद जीतने में सफल रहा है। खास बात यह है कि हैदराबाद को यह जीत साल 2024 में कमिंस की कप्तानी में ही मिली थी, तब राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से रौंद दिया था। लेकिन इसके अलावा हैदराबाद कभी लखनऊ को हराने में कामयाब नहीं हो पाया है।
इकाना में ऐसा है रिकॉर्ड (LSG vs SRH)
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs SRH) के गढ़ इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। इस मैदान पर आईपीएल इतिहास में दोनों टीमें एक बार भिड़ चुकी है, जिसमें एलएसजी ने बाजी मारी थी तो हैदराबाद अभी भी इकाना में अपनी पहली जीत की राह देख रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पंत एलएसजी के इस पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हैं या फिर हैदराबाद इकाना में अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव।
प्रभावशाली खिलाड़ी: मिचेल मार्श
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रेविस हेड
ये भी पढ़ें- LSG vs SRH: हैदराबाद से भिड़ेगी ऋषभ पंत एंड कंपनी, मंयक यादव हुए बाहर, तो इस खिलाड़ी को मिला मौका, देखे प्लेइंग XI