LSG vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, केएल राहुल ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को किया बाहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, केएल राहुल ने पिछले 2 मुकाबलों के मैच विनर को किया बाहर

LSG vs SRH: केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइनट्स अपने घरेलू मैदान में आज यानि 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरने वाली है। यह आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला होने वाला है, जिसका आयोजन अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जा रहा है।

अब से कुछ देर पहले लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम टॉस की प्रक्रिया के लिए मैदान में आए थे। जहां टॉस का सिक्का उछलकर मेहमानों के पक्ष में गिरा और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। LSG vs SRH मुकाबले की पहली गेंद भारतीय समय के अनुसार ठीक 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी हैदराबाद

टॉस जीतने के बाद हैदराबाद की ओर से पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया गया। हैदराबाद के लिए यह टॉस जीतना बेहद आवश्यक था। क्योंकि यह अपना आखिरी मैच राजस्थान के हाथों हार कर आई है। हालांकि विपक्षियों को भी अपने आखिरी मुकाबले में हार का ही सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमें जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

लखनऊ के खेमे में इस मैच से पहले धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की एंट्री नहीं हुई है। साथ ही उनके तेज गेंदबाज मार्क वुड फ्लू के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। वहीं हैदराबाद के कप्तान एडन मार्करम पहले मैच में नदारद होने के बाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

LSG vs SRH हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले साल ही आईपीएल का हिस्सा बनी है और अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने प्लेऑफ़ तक का सफर तय किया था। पिछले साल हैदराबाद से लखनऊ का सामना एक ही बार हुआ था। जिसमें लखनऊ ने 12 रन से जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केएल राहुल की टीम ने 170 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में एसआरएच 157 रन ही बना सकी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज होने वाली भिड़ंत में कौन सी टीम बाजी मारती है।

LSG vs SRH मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (डब्ल्यू), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद

यह भी पढ़ेंअर्जुन तेंदुलकर की एंट्री तय! तो मैच विनर होगा बाहर, CSK के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं रोहित

LSG vs SRH IPL 2023 LSG vs SRH 2023