"T20 बोलकर टेस्ट मैच दिखा दिया", हैदराबाद ने कछुआ छाप बैटिंग कर बनाए 121 रन, तो मीम्स के जरिए उड़ा मजाक

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs SRH: हैदराबाद ने कछुआ छाप बैटिंग कर बनाए 121 रन, तो मीम्स के जरिए उड़ा मजाक

LSG vs SRH: 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद (LSG vs SRH) के बीच आईपीएल के 16वें सीजन का 10वां मुकाबला खेला गया। इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए इस मैच में एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। लेकिन कप्तान का ये निर्णय सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा। खिलाड़ियों ने कच्छुआ छाप पारियां खेल स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन टांगने में मदद की। वहीं, हैदराबाद की टूक-टूक बल्लेबाज़ी देख प्रशंसक काफ़ी निराश हुए और खिलाड़ियों को ट्रोल करते दिखे।

LSG vs SRH: हैदराबाद ने खड़ा किया 121 रन का स्कोर

LSG vs SRH

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला खेला गया। जहां एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। कप्तान एडम मार्कम का ये फ़ैसला सही साबित नहीं हुआ। क्योंकि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी। दोनों सलामी बल्लेबाज़ छोटी-छोटी पारी खेलकर पवेलियन लौटे गए। इसके बाद मध्यक्रम में भी बल्लेबाज़ों ने टूक-टूक पारी खेली।
35 रनों के साथ राहुल त्रिपाठी हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे। उनके अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने 31 रन, वॉशिंगटन सुंदर ने 16 रन और अब्दुल समद ने 21 रन की पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इस प्रदर्शन के बूते टीम 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन ही बना सकी। जोकि आईपीएल के 16वें सीजन का अब तक का लोवेस्ट स्कोर है। एसआरएच की इस पारी को देख फैंस काफ़ी निराश हुए जिसकी वजह से उन्होंने बल्लेबाज़ों को जमकर ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें: धोनी जैसे बाल, भाले की तरह फेंकता गेंद, कौन है KKR का मिस्ट्री बॉय जो डेब्यू मैच में ही बन गया स्टार

LSG vs SRH: फैंस ने किया हैदराबाद को ट्रोल

https://twitter.com/Akki2g/status/1644358410702553088?s=20

Rahul Tripathi LSG vs SRH IPL 2023 LSG vs SRH 2023