"कोशिश तो बहुत की लेकिन...", एडन मार्करम ने हार के बाद दिखाई हेकड़ी, खराब प्रदर्शन से झाड़ा पल्ला, पिच पर मढ़ दिया सारा दोष

author-image
Lokesh Sharma
New Update
LSG vs SRH: एडन मार्करम ने शर्मनाक हार के बाद खराब प्रदर्शन से झाड़ा पल्ला, पिच पर मढ़ दिया सारा दोष

बीते शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल के सीजन 16 का 10वा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम को लखनऊ के हाथों 5 विकेट से पटखनी मिली। इस हार के साथ ही हैदराबाद को इस सीजन की लगातार दूसरी हार नसीब हुई।

लेकिन, हार के बाद भी कप्तान एडन मार्करम (Aiden Markram) की हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उन्होंने हार का दोषी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को नहीं माना है। जबकि, वह अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों के नाम के जमकर कसीदे पढ़ते हुए नजर आए। इसी बीच उन्होंने ऐसा कह दिया जिसका अंदाजा किसी खेल प्रेमी को नहीं था।

Aiden Markram ने हार के बाद भी दिखाई हेकड़ी

publive-image

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में रोहुल एंड कम्पनी ने एकतरफा मुकाबले में एडन मार्करम एंड कम्पनी को शर्मनाक हार थमाई। इस हार में जितना बल्लेबाजो का योगदान रहा उतना ही उनके गेंदबाजो का भी रहा। शुरूआत में दो विकेट जल्दी चटकाने के बाद हैदराबाद की टीम मैच में राहुल की टीम पर दवाब नहीं बना सकी। इसी बीच एडन मार्करम (Aiden Markram) ने हार को जिम्मेदार खिलाड़ियों को नहीं इकाना ग्राउंड की इस पिच को माना है। उन्होंने बेतुका बयान देते हुए कहा कि,

"पर्याप्त रन नहीं थे, 150-160 तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन बहुत सारे विकेट खो दिए और गति नहीं पकड़ी। हमने महसूस किया कि इतिहास के लिहाज से यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट नहीं होगा, लेकिन हम संघर्ष करके खुश थे। उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार शानदार गेंदबाजी की।

हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास, हमने उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त रन नहीं दिए लेकिन उन्होंने कड़ा संघर्ष किया। (अगले घरेलू खेल पर) एक बार फिर अलग परिस्थितियां, टीम वहां पहले ही खेल चुकी है। पंजाब किंग्स ऊंची उड़ान भर रही है लेकिन रविवार को उन्हें हराने का अच्छा मौका है।"

Aiden Markram का खराब प्रदर्शन

इस सीजन में केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के टीम का हिस्सा नहीं होने की वजह से टीम की कमान साउथ अफ्रीका का धाकड़ बल्लेबाज ऐडन मारक्रम (Aiden Markram) को सौपी गई थी। लेकिन, वह इस लीग का पहला मुकाबला अपनी नेशनल टीम में खेलने की वजह से नहीं खेल थे। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ 177 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर आए थे। लेकिन, वह ठीक वैसा ही खेल लखनऊ के खिलाफ नही दिखा सके और शून्य के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या की पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे।

kl rahul Aiden Markram LSG vs SRH IPL 2023