LSG vs RR: रविवार यानी 15 मई की रात को आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 63 वें मैच में लखनऊ सुपर जाइनट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरुआत से पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फ़ैसला किया था, जहां उन्होंने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। लिहाजा लखनऊ को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए लखनऊ की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 154 रन बना पाई। जिसके चलते राजस्थान ने 24 रनों से जीत अपने नाम की।
RR ने खराब शुरुआत के बावजूद बनाए 178 रन
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। इस सीजन अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर सिर्फ 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो चुके थे। इस मौके पर टीम का स्कोर 11 रन था। इसके बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और कप्तान संजू सैमसन के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई।
जिसने टीम को 9 ओवर के भीतर 75 बनाकर मजबूत स्थिति में ला खड़ा कर दिया था। लेकिन इसके बाद 2 रनों के अंतराल में राजस्थान ने सैमसन और जयसवाल का विकेट गंवा दिया। जिसके बाद देवदत्त पड्डीकल ने मोर्चा संभालते हुए 18 गेंदों में 39 रन बनाए। इसके अलावा रियान प्रयाग, जिमी नीशम, रविचंद्रन आश्विन और ट्रेंट बोल्ट ने अहम योगदान दिए जिसके कारण रॉयल्स ने 178 रन बनाए।
दीपक हुड्डा की फिफ्टी नहीं दिला पाई LSG को जीत
इसके बाद 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जाइनट्स के बल्लेबाजों के हाथ पांव शुरुआत में फूलते हुए नजर आए। हालांकि पहले 2 ओवर में 15 रन बनाकर लखनऊ संभली हुई पारी के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रहा था। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे ओवर की पहली 2 गेंदों पर क्विंटन डिकॉक(7) और आयुष बडोनी(0) को चलता किया। इसके बाद 6वें ओवर में कप्तान केएल राहुल(10) प्रसिद्ध कृष्णा को अपना विकेट गंवा बैठे।
बड़े रनचेज में तेजी से पिछड़ रही लखनऊ की पारी को आखिरकार दीपक हुड्डा(59) और क्रूणाल पाण्ड्या(25) ने आगे लाने का कोशिश की। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 66 रन जोड़े लेकिन इस दौरान प्रति ओवर भी रनों की दरकार बढ़ने लगी। जिसके चलते अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजो के लिए दिक्कत बढ़ गई और कोई भी फिर लखनऊ के जीत की उम्मीद जगाता हुआ नजर नहीं आया। हालांकि मार्कस स्टॉइनिस ने 27 रन बनाए, लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।