LSG vs RR मैच में ये सलामी जोड़ियां कर सकती हैं पारी की शुरुआत, पावरप्ले में चौके-छक्कों की बारिश तय

author-image
Mohit Kumar
New Update
LSG vs RR मैच में ये सलामी जोड़ियां कर सकती हैं पारी की शुरुआत, पावरप्ले में चौके-छक्कों की बारिश तय

LSG vs RR: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच 2 अंकों के लिए जंग छिड़ने वाली है। दोनों ही टीमों के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए इस मैच में जीत हासिल करना जरूरी है। लखनऊ और राजस्थान (LSG vs RR) ने इस साल अबतक शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। इसके चलते लखनऊ और राजस्थान पॉइंट्स टेबल में क्रमर्श: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है।

लेकिन अपने पिछले ही मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा है। ब अगर प्लेऑफ़ से पहले इन दोनों टीमों को अपनी लय वापस हासिल करनी है तो एक दूसरे को हराने के लिए हर मुमकिन कोशिश करनी होगी। आइए जानते हैं LSG vs RR मैच में दोनों टीमों की ओर से कौन से खिलाड़ी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

LSG vs RR: LSG Opening Pair

केएल राहुल - क्विंटन डिकॉक

KL Rahul-Quinton De Kock

आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल लखनऊ (LSG) के लिए पारी का आगाज करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज एक दूसरे के साथ अच्छे ताल मेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, बाएं हाथ और दायें हाथ के बैटिंग कॉमबीनेशन के साथ विरोधी टीम के गेंदबाजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अबतक कप्तान केएल राहुल इस सीजन में 2 शतक जड़ चुके हैं, वह इस समय ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार भी दिखाई दे रहे हैं।

इसके साथ ही उनके जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक भी 3 अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए हैं। डिकॉक लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ये दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलावने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में लखनऊ सुपर जाइनट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) के बीच होने वाले मुकाबले में भी इसी सलामी जोड़ी को लखनऊ की ओर से पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है।

LSG vs RR: RR Opening Pair

जोस बटलर - यशस्वी जयसवाल

IPL 2021: Jos Buttler Has The Perfect Gift For Royals' Teammate Yashasvi Jaiswal | Cricket News

राजस्थान रॉयल्स की ओर से धाकड़ फॉर्म में चलर रहे जॉस बटलर और युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।  इन दिनों दोनों ही खिलाड़ी अटैकिंग फॉर्म में हैं। सबसे पहले बात की जाए जॉस बटलर की तो वे अब तक इस सीजन में 3 शतक लगाचुके हैं और आगे भी उन्हें किसी भी गेंदबाजी क्रम का रोक पाना बेहद मुश्किल है। इस साल जॉस का अलग जोश देखने को मिल रहा है। 12 मैच में राजस्थान की ओर से धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बटलर ने अब तक 56 की बेहद शानदार औसत से 625 रन बनाए हैं।

जोस बटलर का साथ निभाने के लिए लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ यशस्वी जयसवाल मैदान में उतर सकते हैं। इस साल रॉयल्स ने पिछले सीजन की बिनाह पर इस खिलाड़ी को रिटेन किया था। हालांकि शुरुआती कुछ मुकाबलों में जयसवाल बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए थे, जिसके बाद उन्हे टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने वापसी करते हुए 68 रनों की पारी खेली थी। जिसके बाद अब राजस्थान रॉयल्स आगे भी यशस्वी के साथ बने रहने के बारे में सोच सकता है।

IPL 2022 IPL 2022 news IPL 2022 latest News IPL 2022 latest Update LSG vs RR 2022 LSG vs RR LSG vs RR Latest News LSG vs RR Latest Update LSG vs RR News