New Update
LSG vs RR Highlights: आईपीएल 2024 में शनिवार 27 अप्रैल को मैच नंबर 44 लखनऊ सुपर जांयट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच इकाना स्पोर्टेस सिटी में खेला गया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे. लखनऊ की ओर से केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर राजस्थान को 7 विकेट से जीत दिला दी.
LSG vs RR Highlights: लखनऊ- 196/5
1 से 6 ओवर|| लखनऊ- 46/2
- क्विंटन डि कॉक ने लखनऊ की ओर से निराश किया. सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे डि कॉक ने 3 गेंद में 8 रन बनाए. उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेज दिया.
- पिछले मैच में शतकीय पारी खेलकर एलएसजी को मैच जीताने वाले मार्कस स्टोयनिस इस मैच में गोल्डेन डक का शिकार हुए. उन्हें संदीप शर्मा दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेजा.
7 से 15 ओवर|| लखनऊ-150/3
- इसके बाद लखनऊ की ओर से केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने मिलकर मोर्चा संभाला औऱ टीम के लिए अहम भूमिका निभाई.
- हालांकि 12.1 ओवर मे दीपक की अच्छी पारी का अंत हो गया. उन्होंने 31 गेंद में 50 रनों की पारी खेली.
- 15 से 20 ओवर|| 196/5
- 15.1 ओवर संदीप शर्मा ने लखनऊ को निकोलस पूरन के रूप में बड़ा झटका दिया. उन्होंने 11 गेंद में 11 रनों की पारी खेली थी.
- कप्तान केएल राहुल 48 गेंद में 76 रनों की पारी खेलकर 17.2 ओवर में आउट हुए. उन्हें आवेश खान ने पवेलियन लौटाया.
LSG vs RR highlights: राजस्थान- 199/3
1 से 6 ओवर|| 60/1
- जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाज़ों ने 13 रन बनाए, जबकि पांचवे ओवर में जायसवाल और बटलर ने 13 रन बनाए थे.
- 6वें ओवर की पांचवी गेंद पर यश ठाकुर ने जोस बलटर को आउट कर दिया. बटलर 18 गेंद में 34 रनों की पारी खेली.
7 से 15 ओवर|| 144/3
- 6.1 ओवर में यशस्वी जायसवाव 18 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले का जादू आज नहीं चल सका. उन्हें स्टोयनिस ने अपना शिकार बनाया.
- अमित मिश्रा ने 8.4 ओवर में रियान पराग को चलता किया. उन्होंने आजा खासा कमाल नहीं किया और 11 गेंद में 14 रनों की पारी खेली.
- यश ठाकुर ने शॉर्ट थर्ड की दिशा में 13.4 ओवर में ध्रुव जुरेल का कैच छोड़ दिया. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर ध्रुव जुरेल के हाफ चांस का मौका गंवा दिया.
15 से 29 ओवर|| 199/3
- कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने मिलकर तूफानी पारी खेली और लखनऊ को 7 विकेट से रौंद दिया. संजू ने 33 गेंद में 71 रनों की पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 गेंद में 52 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: जीत के साथ ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ ये खिलाड़ी अचानक लौटा अपने देश