LSG vs RCB: आईपीएल 2022 अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है, सीजन में अबतक अबतक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हुए हैं। जिसका सिलसिला आगे भी जारी रखते हुए कल यानी 19 अप्रैल को 15वें सीजन की 2 सबसे मजबूत टीम लखनऊ सुपर जाइनट्स और रॉयल चलेंजर्स बैंगलोर नवी मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में आमने-सामने होंने वाली है। ये दोनों ही टीमें क्रमर्श; दूसरे और तीसरे स्थान पर 8-8 अंकों के साथ काबिज है।
इस आंकड़े से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब लखनऊ बनाम बैंगलोर मैच की शुरुआत होगी को मनोरंजन अपने चरम पर होगा। क्योंकि दोनों ही टीमे LSG vs RCB मैच में जीत हासिल करने के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जाक करना चाहेगी। लखनऊ और बैंगलोर की मुख्य ताकत टीम की बल्लेबाजी है, तो आइए जानते हैं LSG vs RCB इस धमाकेदार मुकाबले में दोनों टीमों की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है।
LSG Opening Pair
केएल राहुल - क्विंटन डिकॉक
भारतीय टीम के स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज़ केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जाइनट्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती 6 ओवर का इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं और गेंद को हवाई यात्रा में भेजने के लिए बिल्कुल परहेज नहीं करते हैं।
इस सीज़न अब तक लखनऊ के लिए खेलते हुए राहुल और डी कॉक ने एक दूसरे के साथ मिलकर 6 मुकाबलों में ओपनिंग की है, जिसमें दोनों के बीच चेन्नई के खिलाफ 99 और दिल्ली के खिलाफ 73 रन की बड़ी पाटनर्शिप देखने को मिली है। वहीं इस बीच सबसे बड़ी बात ये है कि पिछले मैच में केएल राहुल के बल्ले से शतकीय पारी भी आ चुकी है। जिसके चलते अब ये ओपनिंग पेयर और भी ज्यादा खटरनाक साबित हो सकता है, LSG vs RCB मैच में इन दोनों खिलाड़ियों का लखनऊ की ओर से पारी का आगाज करना तय है।
RCB Opening Pair
फाफ डुप्लेसिस - विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 में अबतक सलामी जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। इस सीजन में अबतक हुए 6 मैचों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ युवा सलामी बल्लेबाज अनुज रावत बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आए हैं। इस दौरान फाफ ने पहले मैच में 88 रन बनाने के बाद कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। वहीं अनुज रावत भी सिर्फ एक अर्धशतक बनाने मे कामयाब हुए हैं, उनका स्ट्राइक रेट भी इस समय चर्चा का विषय है।
इस सूरत-ए- हाल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से विराट कोहली भी LSG vs RCB मैच में पारी का आगाज कर सकते हैं, खासकर लखनऊ सुपर जाइनट्स जैसी मजबूत टीम के सामने विराट को ये जिम्मेदारी उठानी होगी। बतौर सलामी बल्लेबाज विराट के आँकड़े भी शानदार है, साल 2016 में उन्होंने 4 शतक इसी बैटिंग पोजीशन में रहते हुए बनाए था।
अगर ओपन करते हुए विराट के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो उन्होंने 76 पारियों में 43 की लाजवाब औसत के साथ 2750 रनबनाए हैं। ओपन करते हुए विराट का स्ट्राइक रेट भी बढ़ जाता है। ऐसे में LSG vs RCB मैच में विराट पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।